scriptComplete information about serial bomb blast 2008 case in Jaipur | जयपुर सीरियल बम विस्फोट मामले में दर्ज हुए थे सात मुकदमे, किसने की जांच और कौन हुआ था गिरफ्तार | Patrika News

जयपुर सीरियल बम विस्फोट मामले में दर्ज हुए थे सात मुकदमे, किसने की जांच और कौन हुआ था गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Mar 31, 2023 10:30:22 am

Submitted by:

santosh Trivedi

Jaipur Bomb Blast: राजधानी में सीरियल बम विस्फोट मामले में हाईकोर्ट के निर्णय के बाद हर कोई हैरान है। जांच में पुलिस की खामियों के चलते आरोपी बरी हो गए। परकोटा में हुए सीरियल विस्फोट के संबंध में 7 मुकदमे दर्ज हुए, जिनमें किसने अनुसंधान किया और किसको गिरफ्तार किया।

photo1680238658.jpeg

जयपुर. Jaipur Bomb Blast: राजधानी में सीरियल बम विस्फोट मामले में हाईकोर्ट के निर्णय के बाद हर कोई हैरान है। जांच में पुलिस की खामियों के चलते आरोपी बरी हो गए। परकोटा में हुए सीरियल विस्फोट के संबंध में 7 मुकदमे दर्ज हुए, जिनमें किसने अनुसंधान किया और किसको गिरफ्तार किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.