scriptComputer navigation technology is proving effective in cancer | कैंसर में असरकारक साबित हो रही है कंप्यूटर नेविगेशन तकनीक | Patrika News

कैंसर में असरकारक साबित हो रही है कंप्यूटर नेविगेशन तकनीक

locationजयपुरPublished: Nov 06, 2022 09:41:31 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

कैंसर के उपचार में थ्रीडी प्रिंटेड मॉडल और पोर्टेबल नेविगेशन सिस्टम तकनीक की अहम भूमिका साबित हो रही है। सामान्य रूप से सारकोमा (शरीर की हड्डियों और कोमल ऊतकों में होने वाले) कैंसर से निजात दिलाने में यह तकनीक ज्यादा प्रभावी हो रही है।

breast_cancer_sign-symptoms-treatment_.jpg

कैंसर के उपचार में थ्रीडी प्रिंटेड मॉडल और पोर्टेबल नेविगेशन सिस्टम तकनीक की अहम भूमिका साबित हो रही है। सामान्य रूप से सारकोमा (शरीर की हड्डियों और कोमल ऊतकों में होने वाले) कैंसर से निजात दिलाने में यह तकनीक ज्यादा प्रभावी हो रही है। सिविल मेडिसिटी कैंपस स्थित गुजरात कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (जीसीआरआई) में हड्डी संबंधित कैंसर से निजात दिलाने के लिए इन तकनीकों से कई ऑपरेशन किए जा चुके हैं, जिनके बेहतर परिणाम मिले हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.