scriptओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने का भरोसा : जफर | Confident of reaching Olympic semifinal: Zafar | Patrika News

ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने का भरोसा : जफर

locationजयपुरPublished: Oct 20, 2019 12:21:28 am

Submitted by:

Lalit Prasad Sharma

पूर्व कप्तान जफर इकबाल ने शनिवार को कहा कि पुरुष हॉकी टीम की तैयारी बेहतर चल रही है और उन्हें उम्मीद है कि टीम अगले महीने होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर्स में रुस के खिलाफ जीत हासिल करेगी और टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल तक पहुंचेगी।

ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने का भरोसा : जफर

ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने का भरोसा : जफर

नई दिल्ली. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान जफर इकबाल ने शनिवार को कहा कि पुरुष हॉकी टीम की तैयारी बेहतर चल रही है और उन्हें उम्मीद है कि टीम अगले महीने होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर्स में रुस के खिलाफ जीत हासिल करेगी और टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल तक पहुंचेगी। जफर ने यहां आईएमटी गाजियाबाद और स्पोटर्स-वे-ऑफ लाइफ के संयुक्त तत्वाधान में भारत में खेलों को बढ़ावा देने संबंधी सेमीनार में हिस्सा लिया और अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि भारत में काफी प्रतिभा है और अब भारत में भी लोग खेलों के प्रति रुचि ले रहे हैं। भारत के लिए ओलंपिक में आखिरी बार 1980 में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सदस्य जफर ने कहा, ”हमारी तैयारी बहुत अच्छी चल रही है और मुझे लगता है कि टीम के कोच ग्राहम रीड ने खिलाडिय़ों को बेहतर तरीके से समझ लिया है। अभी हाल ही में टीम बेल्जियम गयी थी जहां उन्होंने दो देशों के साथ पांच मुकाबले खेले और यह बहुत अच्छी बात है कि हम एक भी मुकाबला नहीं हारे। उन्होंने कहा, ”हमने स्पेन के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया। स्पेन को हमेशा मजबूत टीम माना जाता है और मुझे लगता है कि ओलंपिक क्वालीफायर्स में भारतीय पुरुष टीम को परेशानी नहीं होनी चाहिए। हमें क्वालीफायर्स में रुस के खिलाफ दो मैच खेलने है और रुस की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। लेकिन मुझे लगता है कि यह मैच 70-80 फीसदी भारत के पक्ष में ही जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो