script

कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्षों से पूछा, कोरोना से बचाव व राहत के लिए क्या किया!

locationजयपुरPublished: Mar 29, 2020 12:59:21 am

Submitted by:

Subhash Raj

जयपुर. कांग्रेस के केन्द्रीय नेताओं ने राज्यों के अध्यक्षों से पार्टी स्तर पर कोरोना से निपटने के लिए किए गए उपायों की जानकारी ली और उन्हें घरों के लिए जाने को निकले लोगों की सहायता कराने के निर्देश दिए।

कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्षों से पूछा, कोरोना से बचाव व राहत के लिए क्या किया!

कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्षों से पूछा, कोरोना से बचाव व राहत के लिए क्या किया!

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेताओं को राज्य में कोरोना महामारी से बचाव एवं राहत के लिये प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा समस्त राज्यों के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों एवं कांग्रेस विधायक दल के नेताओं से कोरोना महामारी के सम्बन्ध में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी ली गई जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी और रणदीपङ्क्षसह सुरजेवाला सहित अन्य राज्यों के पीसीसी अध्यक्ष एवं सीएलपी नेता शामिल हुए। पायलट ने कांग्रेस नेताओं को कांग्रेस संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में प्रदेश स्तर तथा संभाग स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें पदाधिकारी अपने निवास स्थान से दूरभाष के जरिए समन्वय का कार्य कर रहे हैं। समस्त जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों द्वारा जिला स्तर पर भी स्थानीय नेताओं को सम्मिलित करते हुए कन्ट्रोल रूम संचालित किये जा रहे हैं जिनके माध्यम से कांग्रेस नेता अपने-अपने निवास स्थान से समन्वय का कार्य कर रहे हैं। पायलट ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से इस महामारी के संक्रमण को फैलने से राकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर राज्य सरकारों को उनके प्रदेशों में निवासरत एवं रोजगार, व्यवसाय आदि के लिये प्रदेश वासियों की मूलभूत आवश्यकताओं का ध्यान रखने के लिए पत्र भी लिखा गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो