दोपहर लंच के बाद कांग्रेस और समर्थक विधायक उदयपुर से विशेष विमान से रवाना होंगे और अपराह्न 3 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से विधायकों को सीधे बसों के जरिए दिल्ली रोड स्थित कूकस के पास होटल लीला में ठहराया जाएगा।
जहां तमाम विधायक अब होटल में बाड़ेबंदी में रहेंगे और उसके बाद कल सुबह 9 बजे होटल से विधानसभा के लिए रवाना होंगे। विधानसभा पहुंच कल सुबह 11 बजे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राज्यसभा के तीनों प्रत्याशी मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी भी लंच के बाद चार्टर प्लेन से उदयपुर से रवाना होंगे और जयपुर पहुंचकर विधायकों के साथ ही होटल में रुकेंगे।
एयरपोर्ट पर होगी कड़ी सुरक्षा
इधर विधायकों के जयपुर आने को लेकर पुलिस को भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जयपुर एयरपोर्ट से और कूकस स्थित होटल तक विधायकों की बसों को कड़ी सुरक्षा के बीच लाया जाएगा। बसों को पुलिस की गाड़ियां एस्कॉर्ट करते हुए आगे चलेंगी। होटल के बाहर भी पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।
शाम को होगा प्रशिक्षण शिविर
इधर विधायकों को राज्यसभा चुनाव में वोट डालते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी है इसे लेकर कुकस स्थित होटल में शाम 7 बजे से प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन होगा। यह प्रशिक्षण शिविर दो सत्रों में होगा।
पहले सत्र में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला का संबोधन होगा। उसके बाद दूसरे सत्र में विधायकों को राज्यसभा चुनाव में वोट डालने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
साथ वोट डालते समय किस प्रकार से क्या क्या सावधानियां बरतनी है उनके बारे में भी बताया जाएगा, जिससे कि वोट डालते समय जरा सी गलती से भी विधायकों का वोट खारिज हो सकता है। इसलिए प्रशिक्षण के जरिए उन्हें सावधानियां बरतनी के निर्देश दिए जाएंगे।