scriptधाऊ ने रोचक बनाई नगर सीट की दावेदारी | congress candidate active in bharatpur | Patrika News

धाऊ ने रोचक बनाई नगर सीट की दावेदारी

locationजयपुरPublished: Aug 28, 2018 08:27:43 pm

Submitted by:

rahul

भरतपुर में कांग्रेस के टिकट के दावेदार हुए सक्रिय

rajendrapal singh

धाऊ ने रोचक बनाई नगर सीट की दावेदारी

जयपुर 28 अगस्त
विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भरतपुर में कांग्रेस के दावेदारों ने अपनी टिकट की दौड तेज कर दी है। टिकट के दावेदार जयपुर से लेकर दिल्ली तक नेताओं के ढोक लगा रहे है और अपने अपने बायोडाटा देकर अपनी दावेदारी मजबूत करने मे लगे है। इसी दौड में कई युवा और नए चेहरे अपनी किस्मत आजमाना चाह रहे है और प्रदेश की सबसे बडी पंचायत विधानसभा में जाने के सपने देख रहे है। वहीं कुछ पुराने कदृदावर नेता भी है जिनका टिकट लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे ही एक नेता है डीग— कुम्हेर के विधायक विश्वेन्द्र सिंह। विश्वेन्द्र सिंह की इसी सीट से उम्मीदवारी पक्की है। भरतपुर की दूसरी सबसे चर्चित सीट है नगर विधानसभा। इस सीट पर कई नेता टिकट की चाह रखते है। सबसे मजबूत दावेदारी उभर कर आई है धाऊ परिवार के राजेन्द्रपाल सिंह की। वे इस समय प्रदेश कांग्रेस के वन व पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव है। राजेन्द्र पाल सिंह युवा चेहरे है और काफी वक्त से नगर सीट पर सक्रियता से काम कर रहे है। पिछले कुछ माह से उनकी सक्रियता में ओर तेजी आ गई है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में राजेन्द्र पाल सिंह ने अपने होर्डिग और पोस्टर लगाकर चुनावी माहौल बना दिया है। राजेन्द्र धाऊ प्रतिष्ठित गुर्जर परिवार से है और इस परिवार का क्षेत्र में काफी नाम भी है और माना जा रहा है कि कांग्रेस इस सीट पर किसी गुर्जर को ही मैदान में उतारेगी। वैसे कई और नेता भी टिकट की दावेदारी जता रहे है उनमें सुदेश गुर्जर , मटोल सिंह गुर्जर, बलबीर बरखेडा, शीशराम मोरा, मुरारीलाल गुर्जर शामिल है। इस सीट पर पिछले 10 साल से भाजपा की अनिता गुर्जर विधायक है और माना जा रहा है कि इस बार भी पार्टी उन्हें भी उम्मीदवार बनाएगी।
congress
भरतपुर की अन्य सीटों में कामां से जाहिदा, बैर से वर्तमान विधायक भजनलाल जाटव, नदबई से गिरीश चौधरी, राजवीर सिंह, मीनू चौधरी, अशोक फौजदार, विजय चौधरी,बयाना से निर्भयलाल जाटव,बयाना से बबली प्रेमसिंह,भरतपुर शहर से सुभाष गर्ग, धर्मेन्द्र शर्मा,यतीश शर्मा,दयानदं पचोरी टिकट के प्रमुख दावेदार है। सभी दावेदारों ने टिकट के लिए पूरा दमखम लगा रखा है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो