जयपुर

12 जिलों की 50 निकायों में नामांकन की आखिरी तारीख कल, कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा पर सस्पेंस

50 निकायों में प्रत्याशियों की सूची सार्वजनिक करने से कतरा रही है कांग्रेस, कांग्रेस के पर्यवेक्षक सिंबल लेकर वापस पहुंचे प्रभार वाले जिलों में, नगर निगम, पंचायत -जिला परिषद की तरह प्रत्याशियों को फोन पर देंगे सूचना

जयपुरNov 26, 2020 / 11:49 am

firoz shaifi

congress

जयपर। 12 जिलो की 50 निकायों में 23 नवंबर से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के तहत कल नामांकन की आखिरी तारीख है। ऐसे में आज देर रात दोनों ही प्रमुख दलों को अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने के साथ-साथ सिंबल बांटना भी जरूरी है। वहीं 50 निकायों में कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा होने पर एक बार सस्पेंस बना हुआ है।

नगर निगम और पंचायत जिला परिषद की तरह 50 निकायों में कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने से कतरा रही है। टिकट वितरण की कवायद में जुटे कई पर्यवेक्षकों ने भी इसके संकेत दिए हैं। सूत्रों की माने तो कांग्रेस 50 निकायों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा सार्वजनिक नहीं करेगी, बल्कि जिन सिंगल नामों पर मुहर लग चुकी है उन्हें फोन के जरिए सूचित सिंबल अलॉट कर देगी।

बताया जाता है कि आज शाम को फाइनल किए गए प्रत्याशियों को फोन के जरिए सूचना देना शुरू किया जाएगा। ऐसा ही फॉर्मूला कांग्रेस ने नगर निगम और पंचाय़त जिला परिषद चुनाव में भी अपनाया था, जहां नामांकन दाखिल करने तक प्रत्याशियों की सूची सार्वजनिक नहीं की गई थी।

बगावत का डर
सूत्रों की माने तो प्रत्याशियों की सूची सार्वजनिक नहीं करने के पीछे एक वजह बगावत का डर भी है कांग्रेस नेताओं को आशंका है कि अगर सूची पहले जारी कर दी तो टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता बागी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में कूदकर पार्टी प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाएंगे। ऐसे में सूची को सार्वजनिक करने से बचा जाए।

सिंबल लेकर क्षेत्र में लौटे पर्यवेक्षक
वहीं दूसरी ओर लगातार तीन दिन तक अपने-अपने प्रभार वाले जिला परिषद, नगर पालिका क्षेत्रों में टिकट वितरण के लिए दावेदारों की रायशुमारी करने के बाद पर्यवेक्षक मंगलवार को जयपुर लौटे थे और तीन-तीन नामों का पैनल पीसीसी चीफ को सौंपा था, जहां स्थानीय विधायकों और नेताओं की राय के बाद सिंगल नाम तय कर पर्यवेक्षकों को सिंबल भी दे दिए गए थे, जिसके बाद पर्यवेक्षक नामों की सूची औऱ सिंबल लेकर बुधवार को अपने- अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में चले गए थे।

आज स्थानीय नेताओं और विधायकों के साथ बैठक चुनाव की रणनीति तैयार करने के साथ ही फाइनल हुए प्रत्याशियों को फोन पर पार्टी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने के सूचना देने के साथ ही सिंबल भी अलॉट करने का काम करेंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.