कांग्रेस ने बार-बार बदले चेहरे, 25 से ज्यादा को दिया मौका, एक बार ही जीते लगातार दो बार
जयपुरPublished: Oct 14, 2023 01:24:17 pm
जयपुर में नजर आ रहा बड़ा उलटफेर, भाजपा लगातार जीत रहे चेहरे भी बदलने की तरफ बढ़ा रही कदम
8 विधानसभा के 46 साल के 80 नतीजों में कांग्रेस को 15 प्रतिशत भी नहीं मिली जीत


,
विकास जैन जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही गर्म होती शहर की सियासत के बीच कांग्रेस और भाजपा में प्रत्याशियों के चयन की मशक्कत जोरों पर है। पहली सूची में भाजपा ने शहर के एक विधायक और एक पूर्व विधायक-मंत्री का टिकट काटकर चौंकाया है। आने वाली सूचियों में भी इसी तरह की संभावनाएं जताई जा रही है। अब तक बार-बार प्रत्याशी बदलने की रणनीति से दूर रही पार्टी बड़ा उलटफेर कर इस बार टिकट बदलने के संकेत दे चुकी है।