शिविर में हिस्सा लेने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका शुक्रवार को उदयपुर आएंगे। राहुल गांधी के साथ अन्य नेता ट्रेन से उदयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।वहीं मल्लिकार्जुन खड़ग़े, गुलामनबी आजाद, हरीश रावत, सलमान खुर्शिद, मुकुल वासनिक, शशि थरूर, सचिन पायलट, मनीष तिवारी, आनन्द शर्मा, विरप्पा मोहिली, पृथ्वीराज चह्वाण, अखिलेश प्रताप, शक्तिसिंह गोविल, तारीक अनवर, नीरज डांगी, पवन खेड़ा, रागिनी नायक, सुप्रीया श्री नाते, मोहम्मद इमरान प्रतापगढ़ी, अल्का लाम्बा, रणदीप सुरजेवाला पहुंच चुके हैं।
विधायक आए पॉजिटिव
वहीं बाड़ी विद्युत निगम कार्यालय में घुस कर एईएन व जेईएन से मारपीट के मामले में गिरफ्तारी के बाद विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। मलिंगा का कोरोना संक्रमित होना अब शुक्रवार से उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर पर आफत बन गया है। बुधवार को समर्पण से पहले मलिंगा जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सम्पर्क में आए थे। इधर, गहलोत गुरुवार को ही कांग्रेस के चिंतन शिविर के लिए उदयपुर पहुंच गए। शिविर में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, और राहुल गांधी समेत देश भर के प्रमुख कांग्रेस नेता शामिल हो रहे हैं। जिसके चलते प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।
वहीं बाड़ी विद्युत निगम कार्यालय में घुस कर एईएन व जेईएन से मारपीट के मामले में गिरफ्तारी के बाद विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। मलिंगा का कोरोना संक्रमित होना अब शुक्रवार से उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर पर आफत बन गया है। बुधवार को समर्पण से पहले मलिंगा जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सम्पर्क में आए थे। इधर, गहलोत गुरुवार को ही कांग्रेस के चिंतन शिविर के लिए उदयपुर पहुंच गए। शिविर में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, और राहुल गांधी समेत देश भर के प्रमुख कांग्रेस नेता शामिल हो रहे हैं। जिसके चलते प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।