जयपुरPublished: Sep 17, 2023 01:02:38 pm
firoz shaifi
-15 जुलाई को डोटासरा ने जिलाध्यक्षों को दी थी चेतावनी, 7 दिन में कार्यकारिणी नहीं बना पाए तो कार्यकारी अध्यक्ष लगा दूंगा
जयपुर। 3 साल के लंबे इंतजार के बाद भले ही एआईसीसी ने 10 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस के 25 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी हो, लेकिन इन जिलाध्यक्षों के सामने प्रदेश नेतृत्व के आदेश ही बेअसर साबित हो रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जिलाध्यक्षों को 7 दिन के अंदर अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर सूची पीसीसी मुख्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए थे, लेकिन दो माह का समय बीतने के बावजूद भी 25 नए जिलाध्यक्षों में से किसी ने भी अपनी कार्यकारिणी की घोषणा नहीं की है।