scriptcongress govt dream project not complete in jaipur | सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट रह गए अधूरे, अगली में होंगे पूरे | Patrika News

सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट रह गए अधूरे, अगली में होंगे पूरे

locationजयपुरPublished: Oct 15, 2023 03:59:26 pm

Submitted by:

Ashwani Kumar

आईपीडी टावर से लेकर फाउंटेन स्क्वॉयर जैसे प्रोजेक्ट नहीं ले पाए मूर्तरूप

सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट रह गए अधूरे, अगली में होंगे पूरे
सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट रह गए अधूरे, अगली में होंगे पूरे
जयपुर। मौजूदा सरकार के राजधानी में कई ड्रीम प्रोजेक्ट चल रहे हैं। सरकार की मंशा थी कि इनको जल्द पूरा किया जाए। लेकिन, कम समय और ज्यादा काम के बीच जेडीए अभियंताओं की लेटलतीफी प्रोजेक्ट पर भारी पड़ी। तभी तो आईपीडी टावर से लेकर मानसरोवर के फाउंटेन स्क्वॉयर का काम पूरा नहीं हो पाया। इसके अलावा बी टू बायपास जैसा बड़ा प्रोजेक्ट भी पूरा नहीं हो पाया है। अगली सरकार में ही ये प्रोजेक्ट धरातल पर आएंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.