जयपुरPublished: Mar 17, 2023 02:45:45 pm
Nakul Devarshi
- चर्चा में है कांग्रेस पार्टी का नया विज्ञापन, गहलोत सरकार का प्रचार करने के लिए विज्ञापन, वीडियो गेम हीरो 'सुपर मारियो' के रोल में दिख रहे मुख्यमंत्री, फिर से गहलोत सरकार चुनने की अपील, यूज़र्स के आ रहे मिले-जुले रिएक्शंस
जयपुर।
राजस्थान की गहलोत सरकार को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जारी एक ताज़ा विज्ञापन चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, इस विज्ञापन में 'सुपर मारियो' वीडियो गेम की तर्ज पर राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को बताने की कोशिश की गई है। हैरान करने वाली बात ये है कि वीडियो में 'सुपर मारियो' कैरेक्टर की जगह मुख्यमंत्री के चहरे का इस्तेमाल किया गया है। इधर सीएम गहलोत को 'मारियो' की तरह पेश करने पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।