scriptहोटल से पार्षद को उठा ले गए कांग्रेस नेता ! | Congress leader lifted councilor from hotel | Patrika News

होटल से पार्षद को उठा ले गए कांग्रेस नेता !

locationजयपुरPublished: Nov 21, 2019 06:29:52 pm

Submitted by:

manish chaturvedi

जयपुर. अलवर में सियासी समर की लड़ाई जारी है। चुनाव के बाद से अलवर में दोनों पार्टियों के बीच भारी खींचतान चल रहीं है। अब भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता होटल से उनके तीन निर्दलीय पार्षदों को उठाकर ले गए। वहीं, कांग्रेस ने आरोपों को खारिज किया है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा नेता बौखला गए है। इसलिए अर्नगल आरोप लगा रहे है।

Congress leader lifted councilor from hotel

Congress leader lifted councilor from hotel

जयपुर. अलवर में सियासी समर की लड़ाई जारी है। चुनाव के बाद से अलवर में दोनों पार्टियों के बीच भारी खींचतान चल रहीं है। अब भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता होटल से उनके तीन निर्दलीय पार्षदों को उठाकर ले गए। वहीं, कांग्रेस ने आरोपों को खारिज किया है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा नेता बौखला गए है। इसलिए अर्नगल आरोप लगा रहे है।
बता दे..अलवर में निकाय चुनाव परिणाम के बाद से खींचतान जारी है। दोनों पार्टियों ने अपने पार्षदों सहित निर्दलीय पार्षदों की बाड़ेबंदी की है। लेकिन अब मामला बाड़ेबंदी से आगे बढ़ गया है।

भाजपा ने आरोप लगाया कि टहला के तालाब गांव स्थित वन छवि रिसोर्ट में उनके तीन निर्दलीय पार्षद थे। जिन्हें कांग्रेस नेता जबरन उठाकर ले गए। भाजपा का कहना है कि गुरुवार सुबह रिसोर्ट में श्रम मंत्री टीकाराम जूली, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा सहित कई नेता आए। कांग्रेस नेताओं ने रिसोर्ट में तोड़फोड़ की। आरोप है कि कांग्रेस नेताओं के साथ पुलिस भी थी।
इस संबंध में विधायक संजय शर्मा ने कहा कि हमारे पास पार्षदों का फोन आया कि होटल को घेर लिया गया है। कांग्रेस नेता आपराधिक छवि के लोगों के साथ जबरन होटल में घुसे और कमरे के ताले तोडकऱ हमारे एक पार्षद धारा सिंह को उठाकर ले गए। वहीं, दो पार्षद अपनी मर्जी से साथ गए हैं।
बता दे..भाजपा नेताओं का कहना है कि डीजी, एसपी और कलक्टर को घटना से अवगत करा दिया है। जल्द मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

वहीं, श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि यह मामला जानकारी में आया है। हमें सूचना मिली कि पार्षदों को रिसोर्ट में जबरन रखा हुआ है। पार्षदों ने स्वयं फोन कर कहा कि हमें लेकर जाएं। हम कांग्रेस के साथ जाना चाहते हैं।
जूली ने स्वयं के घटनास्थल पर होने से इंकार किया है। जूली ने कहा कि हमारे पास 40 पार्षद हैं। हम निश्चित बोर्ड बनाएंगे। मंत्री जूली ने होटल में तोड़फोड़ व मारपीट की घटना की जांच कराने के लिए कहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो