scriptअचानक कांग्रेस में इस बात की बढ़ी सरगर्मी, राजस्थान से दिल्ली पहुंच रहे हैं दिग्गज, जानें क्या है मामला | Congress Leaders Demand for Principle of One Person One Position | Patrika News

अचानक कांग्रेस में इस बात की बढ़ी सरगर्मी, राजस्थान से दिल्ली पहुंच रहे हैं दिग्गज, जानें क्या है मामला

locationजयपुरPublished: Sep 03, 2019 09:52:30 pm

Submitted by:

rohit sharma

Rajasthan Politics News Today : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी Avinash Pandey के एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को लेकर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस नेता मुखर होने लगे हैं। बयान के बाद कई नेताओं ने पदों को लेकर लॉबिंग शुरू कर दी है। राजस्व मंत्री Harish Chaudhary भी इस मसले को लेकर आज Delhi पहुंचे और पांडे से मुलाकात की।

उमेश शर्मा/जयपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ( Avinash Pandey ) के एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को लेकर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस नेता मुखर होने लगे हैं। बयान के बाद कई नेताओं ने पदों को लेकर लॉबिंग शुरू कर दी है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ( Harish Chaudhary ) भी इस मसले को लेकर आज दिल्ली पहुंचे और पांडे से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब दो घंटे तक मंत्रणा चली। चौधरी ने भी एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को लागू करने की मांग की है
आलाकमान से भी हो चुकी है चर्चा

दरअसल, पिछले दिनों प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) से मिले थे। दोनों के बीच करीब ढाई घंटे तक वार्ता चली, जिसमें एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को लागू करने के संबंध में भी चर्चा हुई। इसके बाद पांडे ने कहा था कि इस मसले पर जल्द ही आलाकमान कोई फैसला करेंगे। पांडे के इस बयान के बाद कई नेता मुखर होने लगे हैं। नेता और कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि दो पदों पर आसीन नेताओं को एक पद से हटाया जाए। आइए आपको सुनाते हैं पांडे ने इस मामले में क्या कहा था…
शुरू हो गई लॉबिंग

पांडे के इस बयान के बाद लॉबिंग शुरू हो गई हैं। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को नई दिल्ली में पांडे से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक मंत्रणा हुई। इसके बाद चौधरी ने कहा कि कहा कि एक व्यक्ति को एक ही पद रखना चाहिए। क्योंकि दो पद पर काम करे वाला व्यक्ति दोनों पदों से न्याय नहीं कर सकता। चौधरी ने कहा राज्य मंत्री बनने के बाद मैंने एआइसीसी सचिव ( AICC Secretary ) का पद छोड़ दिया था। जिन भी नेताओं के पास है दो पद हैं, उन्हें स्वविवेक से फैसला लेना चाहिए।
उधर AICC के पूर्व राष्ट्रीय पैनलिस्ट संदीप चौधरी ( Sandeep Chaudhary ) भी इस मामले में कूद पड़े हैं। चौधरी ने भी संगठन में एक व्यक्ति एक पद लागू करने की बात कही है। ताकि अच्छा काम करने वाले कार्यकर्ताओं को पद मिले।
पार्टी कर चुकी है कई बार निर्णय

एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को लेकर पहले भी पार्टी कई बार निर्णय कर चुकी है, लेकिन इसे लागू नहीं किया जा सका है। इस बार फिर बात निकली है और देखना होगा कि क्या वाकई पार्टी इस सिद्धांत को लागू करके कार्यकर्ताओं को संदेश देगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो