उधर, भाजपा कांग्रेस पर हिन्दु विरोधी होने का लगातार आरोप लगा रही है। इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पलटवार कर कह चुके हैं कि भाजपा सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाती है। उन्होंने करौली हिंसा के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को जिम्मेदार बताते हुए यहां तक कह दिया कि क्या हम हिंदू नहीं हैं। मुख्यमंत्री हाल ही बीकानेर दौरे में देशनोक करणी माता मंदिर पहुंचे तो नागौर के दौरे में श्रीबालाजी मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए।
मंत्री और मुस्लिम नेता भी आए आगे रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्राओं का जयपुर शहर में कई जगह मुस्लिम विधायक व अन्य नेता पुष्प वर्षा के साथ स्वागत करते नजर आए। किशनपोल विधायक अमीन कागजी और आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने अन्य मुस्लिम नेताओं के साथ स्वागत किया। इसके फोटो भी मीडिया को जारी किए गए। वहीं खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने तो मीडिया की मौजूदगी में अपने सरकारी निवास पर रामनवमी पर बड़ा आयोजन किया। वहीं जलदाय मंत्री ने बयान दिया कि कांग्रेस नेता जितनी पूजा करते हैं, उतनी पूजा को लेकर भाजपा नेता सोच भी नहीं सकते। लेकिन हम वोट की राजनीति नहीं करते।