scriptलोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस मंत्री ने दिए ये निर्देश, अफसरों को देना होगा BJP सरकार के आखिरी 6 महीनों के इस काम का ‘हिसाब’ | Congress Minister Shanti Dhariwal Instructions to Officers | Patrika News

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस मंत्री ने दिए ये निर्देश, अफसरों को देना होगा BJP सरकार के आखिरी 6 महीनों के इस काम का ‘हिसाब’

locationजयपुरPublished: Feb 21, 2019 02:22:33 pm

Submitted by:

rohit sharma

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस मंत्री ने दिए ये निर्देश, अफसरों को देना होगा BJP सरकार के आखिरी 6 महीनों के इस काम का ‘हिसाब’

जयपुर।

भाजपा सरकार के आखिरी छह महीनों की समीक्षा करने वाली मंत्रिमंडलीय समिति के संयोजक और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश के बाद कैबिनेट सचिवालय ने भाजपा सरकार के आखिरी छह महीनों की तारीख को लेकर स्थिति साफ कर दी है। अब कैबिनेट सचिवालय ने सभी विभागों को 6 अप्रेल से अक्टूबर 2018 के बीच किसी व्यक्ति या संस्था आदि को फायदा के पहुंचाने के लिए नियमों में शिथिलता वाले प्रकरणों की पत्रावलियां तलब की है।

सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार के आखिरी छह महीनों के फैसलों की समीक्षा शुरू की थी। इसके तहत अफसरों ने आचार संहिता वाले दो महीनों को शामिल करते हुए 1 जून 2018 से कांग्रेस सरकार बनने तक की अवधि शामिल की थी। इस पर मंत्रिमंडलीय समिति संयोजक धारीवाल ने आपत्ति की थी।

इसके बाद कैैबिनेट सचिवालय के सचिव डॉ. राजेश शर्मा ने मंगलवार को सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिवों को पत्र लिखकर अब 6 अप्रेल 2018 के बाद हुए निर्णयों की पत्रावलियां भेजने के लिए कहा है। इसके साथ ही किसी व्यक्ति या संस्था आदि को फायदा के पहुंचाने के लिए नियमों में शिथिलता वाले मामलों में अफसरों को टिप्पणी भी लिखने के निर्देश दिए गए हैैं।

कभी भी हो सकती है बैठक

मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक फरवरी के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित है। ऐसे में विभागीय अफïसरों को विभागवार होने वाली बैठक के लिए अभी से पत्रावलियां मय रिकार्ड के तैयार करने के लिए कहा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो