जयपुरPublished: Oct 14, 2023 07:18:40 am
Kirti Verma
Rajasthan Assembly Election : कांग्रेस में भले ही अभी टिकट वितरण नहीं हुआ, लेकिन इससे पहले ही मौजूदा विधायकों की दावेदारी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया है।
जयपुर। Rajasthan Assembly Election : कांग्रेस में भले ही अभी टिकट वितरण नहीं हुआ, लेकिन इससे पहले ही मौजूदा विधायकों की दावेदारी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया है। कांग्रेस के कई मौजूदा विधायकों के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कांग्रेस वॉर रूम के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। जबकि वॉर रूम के अंदर प्रदेश चुनाव समित की बैठक चल रही थी। कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक अमीन कागजी, दानिश अबरार, अनिल शर्मा, मंत्री जाहिदा और फुलेरा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विद्याधर चौधरी की टिकट की दावेदारी के विरोध में जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। हालांकि प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदर्शन कर लोगों के बीच पहुंचे और उनकी बात सुनी।