हालांकि विधायक गणेश घोघरा को इस पोस्ट पर उल्टा यूज़र्स की ही खरी-खरी सुननी पड़ गई। पोस्ट पर मिली प्रतिक्रियाओं में से ज़्यादातर यूज़र्स ने राजे का पक्ष लिया। यूज़र्स का कहना था कि राजे राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। ऐसे में उनके पास इतना कीमती हैंडबैग होना कोई नई या अचरज भरी बात नहीं होनी चाहिए।
मोदी से मुलाक़ात की तस्वीर
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे शनिवार-रविवार को तेलंगाना में आयोजित दो दिवसीय भाजपा कार्यकारिणी बैठक में शामिल हुईं थीं। इस दौरान वे कई दफा अपने काले रंग के हैंडबैग के साथ दिखाई दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के दौरान भी उनके हाथ में यही हैंडबैग दिखाई दिया। कांग्रेस विधायक घोघरा ने राजे की इन्हीं में से एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए सवाल उठाए हैं।
लग्ज़री ब्रैड का है हैंडबैग
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के जिस कीमती हैंडबैग को लेकर कांग्रेस विधायक सवाल उठाए हैं, वो दुनिया की टॉप लग्ज़री ब्रैंड लुई वुइटन का है। इस ब्रैंड में चमड़े के उत्पाद, हैंडबैग, जूते, घड़ियाँ, पर्स, ज्वेलरी और एसेसरीज़ शामिल हैं जो खासा डिमांड में रहते हैं। इनमें कंपनी के नाम का एलवी मोनोग्राम दिया जाता है।
इस पर मीडिया की नजर कब पड़ेगी? pic.twitter.com/vr2ZTteGdC
— Ganesh Ghogra MLA (@GaneshGINC) July 3, 2022
जानकारी के अनुसार लुई वुइटन ब्रैंड के कैनवास और चमड़े के बैग की कीमत आम तौर पर $ 1,100 अमरीकी डालर से लेकर लगभग $ 6,000 अमरीकी डालर तक होती है।
जैकेट्स-जूते को लेकर राहुल हुए थे ट्रायल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कुछ इसी तरह से पूर्व में ट्रायल हो चुके हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी कीमती जैकेट्स और जूतों को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रायल किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा का वसुंधरा राजे के कीमती हैंडबैग को लेकर ट्वीट भाजपा पर जवाबी हमला है।
