जयपुरPublished: Aug 14, 2023 08:50:21 pm
firoz shaifi
- एआईसीसी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में 17 अगस्त से रहेंगे दौरे पर, दावेदारों से मुलाकात के साथ-साथ उनका जमीनी फीडबैक भी लेंगे
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की ओर से 25 सितंबर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर के पहले हफ्ते में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने का बयान देने के बाद अब कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की कवायद तेज हो गई है। एक ओर जहां जिताऊ चेहरों की रायशुमारी के लिए आंतरिक सर्वे चल रहे हैं तो वहीं एआईसीसी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक भी अब दावेदारों की जमीनी हकीकत जानेंगे। सभी 25 पर्यवेक्षकों को 17 अगस्त से अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर रायशुमारी करने के निर्देश दिए गए हैं।