scriptअजमेर उर्सः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चादर कल होगी पेश | Congress president Sonia Gandhi chaadar will be presented in Ajmer Urs | Patrika News

अजमेर उर्सः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चादर कल होगी पेश

locationजयपुरPublished: Feb 17, 2021 11:15:56 am

Submitted by:

firoz shaifi

कल मुख्यमंत्री गहलोत और पीसीसी चीफ डोटासरा लेकर जाएंगे चादर,कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद आज शाम चादर लेकर पहुंचेंगे जयपुर

सोनिया के समर्थन में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन

file photo

जयपुर। अजमेर में सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के चल रहे 809वें उर्स के मौके पर अजमेर दरगाह में सियासी पार्टियों की ओर से चादर पेश करने का क्रम जारी है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर दरगाह में पेश होने के बाद अब कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की चादर अजमेर दरगाह में गुरूवार को पेश की जाएगी।

मंगलवार को अपने निवास पर सोनिया गांधी ने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ को चादर सौंपी। सोनिया गांधी की चादर लेकर नदीम जावेद और हारून यूसुफ आज शाम तक जयपुर पहुंचेंगे, जिसके बाद गुरूवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नदीम जावेद,हारून यूसुफ, गहलोत सरकार के कई मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता चादर लेकर अजमेर पहुंचेंगे और दरगाह शरीफ में चादर पेश करेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का संदेश भी पढ़कर सुनाएंगे। इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई थी। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी प्रधानमंत्री की चादर लेकर अजमेर पहुंचे थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो