कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से दरगाह में चादर पेश
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से चादर पेश की।मुख्यमंत्री ने ख्वाजा साहब के 809वें सालाना उर्स में अकीदत के फूल चढ़ा कर देश और प्रदेश में खुशहाली, अमन, चैन की दुआ मांगी।

जयपुर/अजमेर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief Minister Ashok Gehlot presented a chadar ) ने गुरूवार को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) की ओर से चादर पेश की। मुख्यमंत्री ने ख्वाजा साहब के 809वें सालाना उर्स में अकीदत के फूल चढ़ा कर देश और प्रदेश में खुशहाली, अमन, चैन की दुआ मांगी। गहलोत दोपहर को अजमेर पहुंचे। उन्होंने ख्वाजा साहब की दरगाह पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से चादर चढ़ाई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्प संख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जावेद दिल्ली से चादर लेकर अजमेर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने जावेद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की उपस्थिति में दरगाह में चादर पेश की। इस दौरान अल्प संख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद, पूर्व सांसद अश्क अली टांक, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर नदीम जावेद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का संदेश पढ़कर सुनाया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज