शहर कांग्रेस आज जयपुर शहर के सभी 250 वार्डों में प्रदर्शन करेगी और केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा का पुतला दहन करेगी।सुबह 11बजे से शुरू होने वाले इस प्रदर्शन में शहर कांग्रेस के कार्यकर्ता अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
इसके अलावा कांग्रेस के पार्षद और पार्षद प्रत्याशी रहे नेता भी इसमें शामिल होंगे। इससे पहले शनिवार को प्रदर्शन को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री और जयपुर शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली और कार्यकर्ताओं से सड़कों पर उतरने का आह्वान किया।
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पूरे देश में महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है जनता की सुनने वाला कोई नहीं है। चार राज्यों में चुनाव जीतने के बाद झूठ फरेब और धोखे की राजनीति करने वाली भाजपा का घमंड सातवें आसमान पर है। जनता महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त होकर खून के आंसू रो रही है लोगों के सामने रोटी रोजगार और महंगाई का बड़ा संकट आ गया है कांग्रेस महंगाई से परेशान जनता के हितों की रक्षा के लिए भाजपा से आर पार का संघर्ष करेगी।
खाचरियावास ने कहा कि हर गलती कीमत मांगती है अब वक्त आ गया है जब जनता को आगे आकर भाजपा के झूठ और धोखे का खुलकर विरोध करना चाहिए क्योंकि चार राज्यों के चुनाव खत्म होते ही भाजपा का जनविरोधी असली चेहरा सबके सामने आ गया है।