scriptदेहरादून लिंक एक्सप्रेस का इंजन फेल, यात्री परेशान | Dehradun Link Express engine failure in bhilwara | Patrika News

देहरादून लिंक एक्सप्रेस का इंजन फेल, यात्री परेशान

locationजयपुरPublished: Feb 16, 2017 08:59:00 pm

Submitted by:

tej narayan

माण्डलगढ रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को चितौढगढ से कोटा जाते समय देहरादून लिंक एक्सप्रेस का इंजन फेल होने के कारण करीब दो घण्टे तक टे्रन स्टेशन पर खड़ी रखनी पडी। जिसे बूंदी से पॉवर मंगवाकर ले जाया गया।

माण्डलगढ रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को चितौढगढ से कोटा जाते समय देहरादून लिंक एक्सप्रेस का इंजन फेल होने के कारण करीब दो घण्टे तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रखनी पडी। जिसे बूंदी से पॉवर मंगवाकर ले जाया गया। करीब डेढ़ घंटे ट्रेन खड़ी रहने से यात्रियों को परेशान उठानी पड़ी।
ससुराल के खेत में मृत मिला दामाद, परिजनों को हत्या की आशंका

पश्चिमी रेलवे के चितौढगढ़ से कोटा जाते समय देहरादून लिंक एक्सप्रेस के इंजन मे प्रेशर कम होने लगा। जिससे माण्डलगढ स्टेशन पर अपराह्न 4.45 बजे लाकर रोकना पड़ा। बाद में बूंदी सूचना देकर पॉवर मंगवाया गया। जिसके आने पर 6.25 बजे कोटा के लिए ट्रेन को रवाना किया गया।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने कहा-रोजाना 16 किलोमीटर सड़क का निर्माण कर जोड़ रहे हैं पांच नए गांव

 वहीं रेलवे स्टेशन पर कई सालों से बंद पड़ी कैंटीन बंद होने के कारण यात्रियों को चाय, नाश्ता तक नहीं मिल पाया। पॉवर खराब होने से यात्री करीब डेढ़ घंटे तक परेशान होते रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो