कांग्रेस ने सभी 7 संभागों, 33 जिलों में लगाए प्रभारी
प्रदेश कांग्रेस (State Congress ) की 39 सदस्यीय कार्यकारिणी आने के बाद प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ( State President Govind Singh Dotasara ) ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिवों के बीच में कार्य विभाजन करते हुए संभाग, जिला प्रभारी नियुक्त ( congress party Divisional, District In-charge ) कर दिए हैं।

जयपुर
प्रदेश कांग्रेस (State Congress ) की 39 सदस्यीय कार्यकारिणी आने के बाद प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ( State President Govind Singh Dotasara ) ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिवों के बीच में कार्य विभाजन करते हुए संभाग, जिला प्रभारी नियुक्त ( congress party Divisional, District In-charge ) कर दिए हैं। करीब छह महीने तक बिना कार्यकारिणी के चल रही पार्टी में अब नवनियुक्त कार्यकारिणी के पार्टी उपाध्यक्षों को संभागवार कमान सौंपते हुए इन्हें संभाग प्रभारी बनाया गया है तो वहीं महासचिव और सचिवों स्तर के सदस्यों को अलग अलग जिलों का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर संभाग के लिए पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद राम मेघवाल को प्रभारी नियुक्त किया गया है। जबकि जयपुर संभाग के जयपुर जिले के लिए
पीसीसी महासचिव एवं विधायक रीटा चौधरी को जयपुर जिले का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, सचिव जसवंत गुर्जर को अलवर, सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर को दौसा, सचिव विशाल जांगिड़ को सीकर और सचिव फूल सिंह ओला को झुंझुनू जिले का प्रभारी बनाया गया है।
अजमेर संभाग की कमान इनके हाथ
अजमेर संभाग के लिए पीसीसी उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा को संभाग का प्रभारी बनाया गया है। जबकि संभाग के अजमेर जिले के किलए पीसीसी महासचिव और विधायक हाकम अली, सचिव महेंद्र खेड़ी को टोंक, सचिव गजेंद्र सिंह सांखला को नागौर और सचिव मुकेश वर्मा को भीलवाड़ा जिले का प्रभारी बनाया गया है।
भरतपुर, उदयपुर संभाग में ये प्रभारी
पीसीसी उपाध्यक्ष एवं विधायक डॉ जितेंद्र सिंह को भरतपुर संभाग का प्रभारी बनाया गया है। वहीं भरतपुर संभाग के भरतपुर जिले के लिए पीसीसी महासचिव और विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, सचिव ललित यादव को धौलपुर और करौली जिले और सचिव देशराज मीणा को सवाई माधोपुर जिले का प्रभारी बनाया गया है। वहीं पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में
पीसीसी उपाध्यक्ष एवं विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय को उदयपुर संभाग का प्रभारी बनाया गया। उदयपुर संभाग में महासचिव एवं विधायक लाखन मीणा को उदयपुर, महासचिव मांगीलाल गरासिया को प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़, सचिव सचिन सरवते को डूंगरपुर, सचिव प्रशांत शर्मा को बांसवाड़ा और सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज को राजसमंद जिले का प्रभारी बनाया गया है।
बीकानेर, कोटा में ये बने प्रभारी
पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ को बीकानेर संभाग का प्रभारी बनाया गया। वहीं बीकानेर संभाग में पीसीसी महासचिव एवं विधायक राकेश पारीक को बीकानेर, सचिव राजेंद्र मूड को चूरु, सचिव जिया उर रहमान को श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले का प्रभारी बनाया गया है। पीसीसी उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी को कोटा संभाग का प्रभारी बनाया गया है। कोटा संभाग में महासचिव एवं पार्टी विधायक गजराज खटाना को कोटा जिले, सचिव राजेंद्र यादव को बांरा, सचिव प्रतिष्ठा यादव को बूंदी, सचिव राखी गौतम को झालावाड़ जिले का प्रभारी बनाया गया है।
जोधपुर संभाग में पार्टी के प्रभारी
जोधपुर संभाग में पार्टी उपाध्यक्ष रामलाल जाट को संभाग प्रभारी बनाया गया है। जबकि पार्टी महासचिव एवं विधायक प्रशांत बैरवा को जोधपुर जिले, सचिव सचिव निंबाराम गरासिया को पाली, सचिव शोभा सोलंकी को सिरोही, सचिव भूराराम सीरवी को जालौर, सचिव रवि पटेल को बाड़मेर और सचिव श्रवण पटेल को जैसलमेर जिले का प्रभारी बनाया गया है। वहीं सचिव रामसिंह कस्वां और ललित तुनवाल को पीसीसी मुख्यालय का जिम्मा सौंपा गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज