scriptदेश में भाजपा की नीतियां नाकाम, इसलिए हरियाणा में भाजपा को नहीं मिला बहुमत | Congress Rajasthan Covenor By Election Bjp | Patrika News
जयपुर

देश में भाजपा की नीतियां नाकाम, इसलिए हरियाणा में भाजपा को नहीं मिला बहुमत

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अविनाश पाण्डे ( Congress Rajasthan Covenor ) ने प्रदेश में हुए उपचुनाव ( By Election ) में कांग्रेस की मण्डावा सीट पर भारी मतों से हुई जीत के लिए प्रदेश सरकार व संगठन को बधाई दी है। पाण्डे ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश में सरकार बने लगभग 10 माह हुए है और इस दौरान सरकार ने घोषणा पत्र ( Rajasthan Congress Menifesto ) में जितने वादे किए थे उन्हें पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

जयपुरOct 24, 2019 / 09:01 pm

Umesh Sharma

देश में भाजपा की नीतियां नाकाम, इसलिए हरियाणा में भाजपा को नहीं मिला बहुमत

देश में भाजपा की नीतियां नाकाम, इसलिए हरियाणा में भाजपा को नहीं मिला बहुमत

जयपुर।

उन्होंने कहा कि किसानों की ऋण माफी के साथ ही युवाओं व बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा सामन्य वर्ग के लिए आर्थिक आधार पर दिए जाने वाले आरक्षण में भूमि एवं भवन संबंधित प्रावधानों को हटाया गया है जो इस वर्ग को बड़ी राहत देने वाला ऐतिहासिक फैसला है, साथ ही यह निर्णय सरकार की संवेदनशीलता का परिचायक है।
हारे, मगर जनता का विश्वास बढ़ा है
उन्होंने कहा कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की हार हुई है लेकिन 2018 विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से कांग्रेस हारी थी जो अंतर इस चुनाव में काफी कम रह गया है जिससे स्पष्ट होता है कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र की जनता का भी कांग्रेस सरकार में विश्वास प्रगाढ़ हो रहा है।
बहुमत से वंचित रह गई भाजपा
उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा की नीतियां नाकाम साबित हो रही है और यही कारण है कि हरियाणा राज्य में भाजपा विधानसभा चुनाव में बहुमत से वंचित हो गई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ काम किया, वहीं भाजपा ने सत्ता में होने का दुरूपयोग करते हुए प्रशासनिक मशीनरी का खुद के पक्ष में भरपूर उपयोग कर चुनावों को प्रभावित करने पूरा काम किया है।
सरकार मशीनरी के दुरुपयोग के लगा आरोप
उन्होंने कहा कि एनसीपी के अध्यक्ष शरद पंवार पर भी सरकारी एजेन्सी का दुरूपयोग भाजपा की केन्द्र सरकार के इशारे पर किया गया लेकिन कांग्रेस और एनसीपी ने भाजपा के हर षड्यंत्र और चुनौती का डटकर मुकाबला किया। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएगी और आमजनता के हित में काम करती रहेगी।

Hindi News / Jaipur / देश में भाजपा की नीतियां नाकाम, इसलिए हरियाणा में भाजपा को नहीं मिला बहुमत

ट्रेंडिंग वीडियो