उन्होंने कहा कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की हार हुई है लेकिन 2018 विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से कांग्रेस हारी थी जो अंतर इस चुनाव में काफी कम रह गया है जिससे स्पष्ट होता है कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र की जनता का भी कांग्रेस सरकार में विश्वास प्रगाढ़ हो रहा है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा की नीतियां नाकाम साबित हो रही है और यही कारण है कि हरियाणा राज्य में भाजपा विधानसभा चुनाव में बहुमत से वंचित हो गई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ काम किया, वहीं भाजपा ने सत्ता में होने का दुरूपयोग करते हुए प्रशासनिक मशीनरी का खुद के पक्ष में भरपूर उपयोग कर चुनावों को प्रभावित करने पूरा काम किया है।
उन्होंने कहा कि एनसीपी के अध्यक्ष शरद पंवार पर भी सरकारी एजेन्सी का दुरूपयोग भाजपा की केन्द्र सरकार के इशारे पर किया गया लेकिन कांग्रेस और एनसीपी ने भाजपा के हर षड्यंत्र और चुनौती का डटकर मुकाबला किया। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएगी और आमजनता के हित में काम करती रहेगी।