scriptराजस्थान से ऐसी ऐसी हस्तियां जा चुकी राज्यसभा में | congress rajyasabha chunav manmohan singh | Patrika News
जयपुर

राजस्थान से ऐसी ऐसी हस्तियां जा चुकी राज्यसभा में

जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा में प्रदेश के बाहर की कई बड़ी हस्तियां भेजी जा चुकी है।

जयपुरAug 12, 2019 / 12:51 pm

rahul


जयपुर। राजस्थान rajasthan से राज्यसभा rajyasabha chunavमें प्रदेश के बाहर की कई बड़ी हस्तियां भेजी जा चुकी है। ऐसे राज्यसभा सांसद बाद में उपराष्ट़पति जैसे बड़े पदों पर भी पहुंचे है। कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही दल कई बार अपने ऐसे नेताओं को जो लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाते है या राजनीति के अलावा किसी और क्षेत्र से आते है तो उन्हें राज्यसभा में भेजा जाता है। राजस्थान में राज्यसभा के लिए 26 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है और कांग्रेस congressपूर्व पीएम मनमोहन सिंह manmohan singhको राज्यसभा में भेज रही है।
आइए अब आपको बताते है कि प्रदेश के बाहर के ऐसे कौनसे नेता है जो राजस्थान से राज्यसभा में भेजे गए है।

राजस्थान से राज्यसभा में भेजे गए प्रमुख नेता —
वैंकयानायडू
राम जेठमलानी
विजय गोयल
के जे अल्फांस
अभिषेक मनु सिंघवी
आनंद शर्मा
संतोष बागडोदिया

ये ऐसे प्रमुख नेता है जो राजस्थान से राज्यसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके है। इनमें भी विजय गोयल और अल्फांस तो वर्तमान में भी राज्यसभा सांसद है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रहे और राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनीmadanlal saini के निधन के बाद इस सीट पर उप चुनाव होने जा
रहा है। सैनी 2018 में राज्यसभा में भेजे गए थे और वे करीब 15 माह तक
सांसद रहे। हाल ही में सैनी का निधन हो गया था और अब इस पर उपचुनाव कराए
जा रहे है। राजस्थान में कांग्रेस के सौ से ज्यादा विधायक है और यह तय है
कि यह सीट कांग्रेस के खाते में ही जाएगी। राजस्थान से अभी राज्यसभा में
एक भी सीट नहीं है और लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस सभी 25 सीटों पर
चुनाव हार गई थी। अब इस राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव होने से कांग्रेस का
संसद में प्रतिनिधित्व भी हो जाएगा।

राज्यसभा के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 14 अगस्त है। 16 अगस्त को नामांकन की जांच की जाएगी और 19 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। असम से लगातार 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे मनमोहन सिंह का हाल ही में कार्यकाल समाप्त
हुआ है। कांग्रेस असम से मनमोहन सिंह को सदन में भेजने की तैयारी में
नहीं है। ऐसे में कांग्रेस ने राजस्थान से ही दिग्गज नेता को राज्यसभा
में भेजने का फैसला लिया है। वर्तमान में राजस्थान से राज्यसभा में रामनारायण डूडी, विजय गोयल, नारायण पंचारिया,ओमप्रकाश माथुर, के जे अल्फांस, राम कुमार वर्मा, हर्षवर्धन,किरोडीलाल मीणा और भूपेन्द्र यादव प्रतिनिधित्व कर रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो