जयपुर

आईटी सेल के जरिए भाजपा को टक्कर देगी कांग्रेस

कांग्रेस की केंद्रीय आईटी सेल जल्द डालेगी जयपुर में डेरा

जयपुरJun 07, 2018 / 12:59 pm

firoz shaifi

congress leader


जयपुर।
प्रदेश में 6 माह बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने नई रणनीति के तहत अपना पूरा फोकस सोशल मीडिया और आईटी टीम पर कर लिया है। दरअसल पार्टी भाजपा के आईटी सेल को अपने आईटी सेल के जरिए टक्कर देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश के बाद केंद्रीय स्तर पर आईटी सेल में कुछ बदलाव भी किए गए हैं और कुछ लोगों को राजस्थान की जिम्मेदारी भी दी गई है।
माना जा रहा है कि जुलाई माह में केंद्रीय आईटी सेल की टीम जयपुर में आकर डेरा डाल सकती है और चुनाव के लिए अपना वॉर रूम यहीं स्थापित करेगी। बताया जाता है कि आईटी सेल की टीम दिल्ली स्थित राहुल गांधी वॉर रूम के निर्देशों के तहत काम करेगी। केंद्रीय आईटी सेल की टीम के वॉर रूम के लिए जयपुर में कई स्थानों पर सुरक्षित जगह भी तलाश की जा रही है।

21 सदस्यों का होगा वॉर रूम
पार्टी के जानकार सूत्रों की माने कांग्रेस के आईटी सेल वॉर रूम में 21 लोगों की तैनाती होगी, जिसमें आधा दर्जन लोग केंद्रीय आईटी सेल से आएंगे, जबकि शेष लोगों की भर्ती प्रदेश से की जाएगी, इनमें कांग्रेस विचार धारा वाले आईटी एक्सपर्ट की भर्ती होगी, इसके लिए ब्लॉगर की भर्ती की जाएगी जो किसी न किसी मुद्दे पर कंटेट उपलब्ध करा सकें।

जयपुर का दौरा कर चुकी है टीम
सूत्रों की माने तो केंद्रीय आईटी सेल की एक टीम इसी माह की शुरुआत में जयपुर का गुपचुप दौरा भी कर चुकी है और कांग्रेस के लिए यहां काम कर रही स्थानीय टीम के कामकाज का जायजा लेकर राहुल गांधी वॉर रूम को सौंप चुकी है। बताया जाता है कि स्थानीय आईटी सेल के कामकाज से नाखुश होने के बाद ही राहुल गांधी वॉर रूम भाजपा से टक्कर लेने के लिए केंद्रीय आईटी सेल की एक टीम को जयपुर भेज रहा है।
इनका कहना है
हां काम चल रहा है जल्दी में आईटी सेल का जयपुर में वॉर रूम बनेगा
जोएब शेख, नेशनल कॉर्डिनेटर, आईटी सेल

Home / Jaipur / आईटी सेल के जरिए भाजपा को टक्कर देगी कांग्रेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.