8 मार्च को विश्व महिला दिवस के मौके पर कांग्रेस ए
एससी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया इंदिरा शक्ति एप को जयपुर में लांच करेंगे। इस बारे में आज मीडिया को जानकारी देते हुए कांग्रेस एससी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने बताया की विश्व महिला दिवस के मौके पर इंदिरा शक्ति एप लॉन्च कर रहे हैं। यह देशव्यापी कार्यक्रम है लेकिन इससे पहले राजस्थान में लॉन्च किया जा रहा है।
कैंडल मार्च और प्रोटेस्ट से काम नहीं चलेगा
कांग्रेस एससी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा कि आज देश भर में हर 2 घंटे में किसी न किसी महिला के साथ बलात्कार, दुष्कर्म और उत्पीड़न के मामले सामने आते हैं। अब खाली कैंडल मार्च निकालने से या प्रोटेस्ट करने से उसका समाधान नहीं होगा, बल्कि कोई न कोई समाधान निकालना पड़ेगा। इसी कड़ी में एससी विभाग ने इंदिरा शक्ति एप तैयार करवाया है जिसके जरिए महिलाओं को तुरंत मदद मिलेगी।
इस तरह काम करेगा ऐप
राजेश लिलोठिया ने बताया कि इंदिरा शक्ति एप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करने के बाद कोई भी लड़की उस ऐप में चार टेलीफोन नंबर फीड कर सकेगी और दुर्भाग्य से अगर उसके साथ कभी कोई घटना घटती है तो उस लड़की या महिला को केवल 5 सेकंड के लिए इंदिरा शक्ति मोबाइल एप का वॉल्यूम 5 सेकंड की दबाना होगा, जिससे उस ऐप में दर्ज 4 नंबरों पर लोकेशन के साथ मैसेज पहुंच जाएगा।
अगर लड़की ने अपने माता- पिता, भाई या पति के नंबर फीड किए हैं तो वह मैसेज लोकेशन के साथ उन तक पहुंच जाएगा और वह तुरंत उस लड़की या महिला की सहायता के लिए पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा इसके अलावा हमने महिलाओं को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग देने की योजना भी बनाई है कि महिलाएं किस प्रकार से अपनी आत्मरक्षा कर सकती हैं। इसकी भी ट्रेनिंग महिलाओं को दी जाएगी।
केंद्र में मनुवादियों की सरकार
कांग्रेस एससी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार को मनुवादियों की सरकार करार देते हुए कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढ़ गए हैं। मोदी सरकार के लिए न महिलाओं की कोई इज्जत है न कुछ अधिकार हैं न कोई भावना है। इसीलिए महिलाओं की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी को आगे आना पड़ा है।
दलितों पर अत्याचार चिंता का विषय
देश के दूसरे राज्यों के साथ ही राजस्थान में भी दलित अत्याचार के बढ़ रहे मामलों के सवाल पर राजेश लिलोठिया ने कहा कि यह चिंता का विषय है, इसके लिए हमने सद्भावना मंच बनाए, जिससे सभी वर्गों के लोगों को शामिल किया है। अगर किसी के साथ कोई घटना घटती है तो सद्भावना कमेटी फील्ड के पास जाकर उसकी समस्याओं का समाधान करेगी।
संगठन को फिर से खड़ा करेंगे
राजेश लिलोठिया ने कहा कि कांग्रेस एससी विभाग का संगठन राजस्थान में फिलहाल भंग है लेकिन कार्यकर्ताओं और नेताओं से अगर वार्ता करके फिर से राजस्थान में एससी विभाग के संगठन को खड़ा किया जाएगा। उन्होंने गहलोत सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा है और खासकर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देकर देश भर में एक सकारात्मक संदेश दिया है।
इससे पहले राजेश लिलोठिया के जयपुर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर तनवीर खान, घूमंतु अर्द्ध घमंतु बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल कैशावत और कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश संयोजक राजेंद्र सेन ने भी मौजूद रहे।