script..कांग्रेस की चुनावी रणनीति हुई ‘लीक’, 18 के बाद राजस्थान में करने जा रही है ये काम, बदलेगा ‘चुनावी समीकरण’ | Congress Star Campaigners Tour in Rajasthan Latest Update | Patrika News

..कांग्रेस की चुनावी रणनीति हुई ‘लीक’, 18 के बाद राजस्थान में करने जा रही है ये काम, बदलेगा ‘चुनावी समीकरण’

locationजयपुरPublished: Apr 13, 2019 07:05:51 pm

Submitted by:

rohit sharma

..कांग्रेस की चुनावी रणनीति हुई ‘लीक’, 18 के बाद राजस्थान में करने जा रही है ये काम, बदलेगा ‘चुनावी समीकरण’

जयपुर।

राजस्थान समेत देशभर में चुनावी बयार चल रही है। चुनावों ( lok sabha chunav 2019 ) में फतह पाने के लिए पार्टियां अपने-अपने गढ़ में रणनीति बना रही है साथ ही स्टार प्रचारकों से धुआंधार प्रचार करवाकर भी प्रदेश में चुनावी समीकरण बदलने में लगी है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी भी राजस्थान में चुनावी योजनाओं को लेकर सक्रिय हो चुकी है और आगामी लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है।
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे दौर की नामांकन प्रक्रिया 18 अप्रेल को समाप्त होने के बाद स्टार प्रचारकों ( Congress star campaigners Tour in Rajasthan ) के दौरे तेज होंगे। इसको लेकर राज्य के सभी 25 लोकसभाओं ( Rajasthan Lok Sabha constituency ) के उम्मीदवारों ( Congress Candidate’s ) से उनकी क्षेत्र की मांग के हिसाब से स्टार प्रचारकों की सभाओं को लेकर नाम मांगे गए हैं। जो उम्मीदवार जिस स्टार प्रचार का नाम बताएगा, उसी की उनके निर्वाचन क्षेत्रों में प्रदेश कांग्रेस सभाएं कराएगी।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019 : राष्ट्रवाद के नाम पर मोदी जी कर रहे हैं ध्रुवीकरण, इनका दोबारा आना मुश्किल है : CM गहलोत

पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( Congress President Rahul Gandhi ) व प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) की सभाएं कम ही होंगी। प्रदेश कांग्रेस अपने हिसाब से सभाएं कराएगी। इसके लिए उन क्षेत्रों का चयन किया जा रहा है, जहां राहुल गांधी की विधानसभा चुनाव के दौरान सभा नहीं हुई थी।
इन दिग्गजों की आ रही है प्रचार के लिए मांग ( Congress Star Campaigners in Rajasthan )

इसके अलावा उम्मीदवार सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Cm Ashok Gehlot ) और उप मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ( Deputy CM Sachin Pilot ) की सभाओं को लेकर मांग कर रहे हैं। इसके बाद हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा ( Shatrughan Sinha ), नवजोत सिंह सिद्धू ( Navjot Singh Sidhu ), पंजाब व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य कुछ नेता व स्टार की ज्यादा मांग आ रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो