अलवर में रविवार को प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया था जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद भंवर जितेंद्र सिंह ने पार्टी की रीति-नीति और कल्चर के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी थी तो वहीं आज प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अलवर के प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करके कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रीति-नीति का पाठ पढ़ाने के साथ एकजुटता का मंत्र भी देंगे। साथ ही साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान करेंगे।
अब तक 9 जिलों में हो चुके प्रशिक्षण शिविर
प्रदेश कांग्रेस की ओर से अब तक 9 जिलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिन जिलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो चुके हैं उनमें नागौर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, राजसमंद, बारां, झालावाड़ और अलवर शामिल हैं। इसके अलावा कल सीकर जिले में भी कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर होगा। बताया जा रहा है कि 5 मई तक उन सभी 13 जिलों के प्रशिक्षण शिविर संपन्न करा लिए जाएंगे जहां पर कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हैं।
15 मई से शुरू होगा दूसरा फेज
वहीं पर कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर का दूसरा फेज 15 मई से शुरू होना है। 15 मई से उन जिलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा जिन जिलों में निवर्तमान अध्यक्ष है, इसके साथ ही जिन 13 जिलों में प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो चुके हैं उनमें ब्लॉक लेवल पर प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन होगा।
प्रशिक्षण के बाद घर-घर पहुंचाएंगे कांग्रेस की रीति नीति
दरअसल प्रशिक्षण शिविरों के पीछे पार्टी नेताओं का तर्क है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को वैचारिक तौर पर मजबूत किया जाए जिससे पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति, कल्चर और योगदान को लोगों को बताएं और विधानसभा चुनाव में लोगों को ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस के साथ जोड़ने का काम करें।
गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर माह में कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर बाड़ा पदमपुरा में आयोजित हुआ था जिसमें तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था।