जयपुरPublished: May 18, 2023 08:55:50 am
Anand Mani Tripathi
Rajasthan Politics : अशोक गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों को अभी से ही टिकट कटने का डर सता रहा है।
rajasthan politics : अशोक गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों को अभी से ही टिकट कटने का डर सता रहा है। कांग्रेस का टिकट पक्का करने की मांग को लेकर बुधवार को विधायक वाजिब अली, लाखन मीणा और संदीप यादव ने सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन से मुलाकात कर समय से पहले ही प्रत्याशी घोषित करने की मांग कर डाली। साथ ही यह भी कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें आश्वस्त किया जाए कि टिकट उन्हें ही दिए जाएंगे।