जयपुरPublished: Jun 04, 2023 06:16:08 pm
firoz shaifi
-सदस्यता अभियान के जरिए कांग्रेस आईटी सेल 4000 वॉलिंटियर्स की टीम करेगा तैयार, जुलाई माह में कांग्रेस आईटी सेल का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन जयपुर में होगा आयोजित
जयपुर। सोशल मीडिया पर भाजपा के दुष्प्रचार को काउंटर करने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश कांग्रेस का आईटी सेल फैक्ट चेक के जरिए बीजेपी के दुष्प्रचार को सोशल मीडिया पर उजागर करेगा। इसके लिए बाकायदा इसी माह सदस्यता अभियान शुरू करके 4000 वॉलिंटियर्स की सोशल मीडिया फौज तैयार की जाएगी। वॉलिंटियर्स की टीम तैयार करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन अभियान चलेगा। साथ ही गहलोत सरकार के कामकाज और जनहित से जुड़ी योजनाओं को भी सोशल मीडिया के जरिए आम जन तक पहुंचाया जाएगा।