सीएम गहलोत ने कहा कि जब 126 लोग हमारे साथ में हैं तब मैं पूछना चाहूंगा कि भाजपा ने दूसरा उम्मीदवार क्यों खड़ा किया, जब उनके पास पूरे वोट नहीं थे। इसके मायने हैं कि वो हॉर्स ट्रेडिंग करना चाहते थे, वह हो नहीं पाई और उनको बुरी तरह से मुंह की खानी पड़ी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में परम्परा रही है उसे यह लोग तोड़ना चाहते हैं । गुजरात एवं अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी फैलाना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव जीते तीनों हमारे वरिष्ठ साथी हैं। देश के बड़े नेता हैं, मुझे पूरा यकीन है कि जो समस्याएं हमारे राजस्थान की अलग तरह की हैं, विशेष रूप से राजस्थान पूर्वी नहर योजना (ईआरसीपी) की, जो ईस्टर्न कैनाल है वो बहुत बड़ा मुद्दा राजस्थान में है, यकीन है कि तीनों साथी उसे मजबूती से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बारे में वादा किया था जनता से लेकिन वह निभा नहीं रहे हैं , जोर देंगे कि 13 जिलों की यह पानी की समस्या समाप्त हो। हम लोग प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि विधायकों ने जनता की भावना के अनुरूप काम किया और मुझे खुशी है कि सभी विधायको ने वोट किया।