जयपुरPublished: Sep 22, 2023 09:40:11 pm
firoz shaifi
जयपुर के मानसरोवर में कांग्रेस के नए भवन का भी करेंगे शिलान्यास, गांधी वाटिका का भी होगा लोकार्पण, 60 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं के जुटने का दावा
जयपुर। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में जुट गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने और जीत का मंत्र देने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को जयपुर दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे प्रदेश कांग्रेस की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। साथ ही मानसरोवर में बनने वाले प्रदेश कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास भी करेंगे।