जयपुर

जोधपुर में सड़क पर इस वजह से..

राजस्थान के जोधपुर जिले में बुधवार को एक कांस्टेबल को पीटने का मामला सामने आया है। कांस्टेबल की पिटाई का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर पुलिस विभाग भी सकते में आ गया।

जयपुरSep 26, 2019 / 09:51 pm

manish chaturvedi

Constable beaten in jodhpur


राजस्थान के जोधपुर जिले में बुधवार को एक कांस्टेबल को पीटने का मामला सामने आया है। कांस्टेबल की पिटाई का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर पुलिस विभाग भी सकते में आ गया।
बता दे..मामला जोधपुर के बासनी थाना इलाके का है। जहां एम्स आवासीय क्वार्टर के पास यह घटना हुई। वीडियो में दिख रहा है कि एक कांस्टेबल रोड के दूसरी तरफ से भागकर एक युवक के पास आ रहा है। फिर युवक के साथ कांस्टेबल की झड़प हो रहीं है। इस दौरान दो अन्य युवक आते है। फिर तीनों युवक मिलकर कांस्टेबल को पीटना शुरू करते है। पहले कांस्टेबल मुकाबला करता है। लेकिन बाद में कांस्टेबल भागता है। युवक कुछ दूरी तक कांस्टेबल का पीछा करते है और कांस्टेबल पर पत्थर भी फेकते है। लेकिन कांस्टेबल भाग निकलने में सफल होता है।
आसपास के लोगों ने कांस्टेबल के पीटने के मामले का पूरा वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। शाम तक कांस्टेबल की पीटाई का यह वायरल वीडियो जोधपुर पुलिस के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आ गया। जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली।
सवाल हुआ कि आखिर यह कांस्टेबल कौन है ? और कांस्टेबल को पीटने वाले यह तीन युवक कौन है ? कांस्टेबल व युवकों के बीच क्या विवाद हुआ ? पुलिस सवालों के जवाब टटोलने में लगी। इधर, पीटाई होने के बाद भी उक्त कांस्टेबल ने रात तक थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।
बहरहाल, कांस्टेबल की पुख्ता पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन अंदेशा जताया गया है कि यह कांस्टेबल पाली पुलिस लाइन में तैनात है। संभवत वह एम्स में दवाई लेने आया होगा। वहीं, मारपीट करने वाले युवकों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे है। ताकि विवाद क्यों हुआ, यह सामने आ सके।

Home / Jaipur / जोधपुर में सड़क पर इस वजह से..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.