scriptConstitution bench sitting throughout the year - CJI UU Lalit | पूरे साल बैठे संविधान पीठ, हर जज को मिले मौका-सीजेआइ यूयू ललित | Patrika News

पूरे साल बैठे संविधान पीठ, हर जज को मिले मौका-सीजेआइ यूयू ललित

locationजयपुरPublished: Nov 08, 2022 05:14:38 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

मैंने सुप्रीम कोर्ट में 37 साल तक प्रैक्टिस की है, लेकिन कभी भी एक साथ तीन संविधान पीठ को बैठते नहीं देखा। जब मैं भारत का प्रधान न्यायाधीश (सीजेआइ) बना, एक दिन ऐसा भी आया जब एक साथ तीन-तीन संविधान पीठ ने सुनवाई की।

Supreme Court of India
भारत का उच्चतम न्यायालय

मैंने सुप्रीम कोर्ट में 37 साल तक प्रैक्टिस की है, लेकिन कभी भी एक साथ तीन संविधान पीठ को बैठते नहीं देखा। जब मैं भारत का प्रधान न्यायाधीश (सीजेआइ) बना, एक दिन ऐसा भी आया जब एक साथ तीन-तीन संविधान पीठ ने सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग भी शुरू की गई। इसलिए बड़ी कामयाबी हासिल करने की संतुष्टि के साथ मैं विदा हो रहा हूं।’ प्रधान न्यायाधीश उदय उमेश ललित सोमवार को अपने आखिरी कार्य दिवस पर परंपरा के अनुसार बैठी विशेष पीठ में अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहे थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.