जयपुर

गृह जिले में नियुक्ति नहीं देने पर अवमानना नोटिस

माध्यमिक शिक्ष निदेशक और उपनिदेशक से मांगा जवाब

जयपुरFeb 22, 2020 / 07:43 pm

Om Prakash Sharma

जयपुर।
राजस्थान उच्च न्यायालय ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2016 में मेरिट में अधिक अंक होने के बाद गृह जिले में नियुक्ति नहीं देने पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक और उपनिदेशक शिक्षा विभाग को नोटिस जारी किया है। मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत माहान्ती ने सुमन मीना की याचिका पर एक माह में जवाब देने के आदेश दिए हैं।
एडवोेकेट रामप्रताप सैनी ने बताया कि शिक्षा विभाग ने 13 जुलाई 2016 को द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। याचिकाकर्ता भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण हुई। इसके बाद एसटी वर्ग की मेरिट के आधार पर गृहजिले में नियुक्ति देने की गुहार की। विभाग के गृह जिलेे में नियुक्ति नहीं देने पर सुमन शर्मा ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। जिस पर न्यायालय ने 2 अप्रैल 2019 को आदेश दिया। जिसमें कहा कि मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जानी चाहिए और उच्च मेरिट में होेने पर गृह जिला दिया जाना चाहिए। इसके बाद भी नियुक्ति नहीं देने पर सुमन अवमानना याचिका दायर कर कहा कि अदालत के आदेश की पालना नहीं हो रही है और उसको मेरिट के अनुसार गृह जिला नहीं दिया जा रहा है। इस पर न्यायालय ने नोटिस जारी एक माह में जवाब मांगा है।

Home / Jaipur / गृह जिले में नियुक्ति नहीं देने पर अवमानना नोटिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.