scriptबिजली विभाग की लापरवाही से लग न जाए पैनेल्टी! ठेकेदार नहीं बांट रहा बिजली बिल | Contractor not distribute Electricity bill | Patrika News

बिजली विभाग की लापरवाही से लग न जाए पैनेल्टी! ठेकेदार नहीं बांट रहा बिजली बिल

locationजयपुरPublished: Sep 21, 2019 09:45:57 pm

Submitted by:

anant

बीकानेर के नोखा कस्बे में इन दिनों बिजली विभाग की व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है। घरों और दुकानों में बार-बार ट्रीपिंग की समस्या, समय पर बिल नहीं पहुंचना, घंटों तक अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। इतना ही नहीं, अधिकतर लोगों के घर बिजली बिल भी नहीं पहुंचे हैं और न ही किसी तरह का फोन पर मैसेज आया है।

बिजली विभाग की लापरवाही से लग न जाए पैनेल्टी! ठेकेदार नहीं बांट रहा बिजली बिल

बिजली विभाग की लापरवाही से लग न जाए पैनेल्टी! ठेकेदार नहीं बांट रहा बिजली बिल,बिजली विभाग की लापरवाही से लग न जाए पैनेल्टी! ठेकेदार नहीं बांट रहा बिजली बिल,बिजली विभाग की लापरवाही से लग न जाए पैनेल्टी! ठेकेदार नहीं बांट रहा बिजली बिल,बिजली विभाग की लापरवाही से लग न जाए पैनेल्टी! ठेकेदार नहीं बांट रहा बिजली बिल,बिजली विभाग की लापरवाही से लग न जाए पैनेल्टी! ठेकेदार नहीं बांट रहा बिजली बिल

बीकानेर के नोखा कस्बे में इन दिनों बिजली विभाग की व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है। घरों और दुकानों में बार-बार ट्रीपिंग की समस्या, समय पर बिल नहीं पहुंचना, घंटों तक अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। इतना ही नहीं, फोन करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलना और अभद्र व्यवहार करने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। बेपटरी व्यवस्था को लेकर आए दिन लोग बिजली विभाग को कोसते नजर आते हैं। बड़ी बात ये है कि इस महीने तो अधिकतर लोगों के घर बिजली बिल भी नहीं पहुंचे हैं और ना ही किसी तरह का फोन पर मैसेज आया है। ऐसी स्थिति में कहीं पैनेल्टी ना लग जाए, इस चक्कर में लोग खुद ही बिजली विभाग पहुंचकर बिल राशि का भुगतान कर रहे हैं।
-ये समझना जरूरी

23 हजार बिजली उपभोक्ता
बिजली बिल बांटने के लिए जोन में बांटा गया है
एक महीना में आधे शहरी क्षेत्र में बिल वितरित
दूसरे महीने में ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहर में बिल वितरित
-इन गांवों में बिल वितरण का ठेका

नोखा शहर, रोडा, बीकासर, नोखा गांव, चरकड़ा, दावां, टांट, सीलवा, मूलवास, केड़ली, लीलका, रायसर, बिरमसर, दासनूं, सोमलसर, माडिया, सलूडिंया, घट्टू,
बुधरों की ढाणी

बिजली उपभोक्ताओं की बार-बार बिल नहीं पहुंचने की शिकायत पर ठेकेदार रमेशनाथ के घर जाकर देखा गया, तो वहां पर जोरावरपुरा, रोड़ा रोड़, उगमपुरा सहित अन्य क्षेत्रों के सैकड़ों बिल उसके घर पर मिले। इन बिलों की अंतिम तिथि नजदीक है। पत्रिका ने जब इस बारे में जेईएन नंदकिशोर मीणा से बात की तो उन्होंने कहा कि विभाग के पास बिल वितरण के लिए पर्याप्त कर्मचारी नहीं है। इसके लिए बिल बांटने का ठेका दिया है। नए ठेकेदार को दो महीने हुए हैं, जहां कहीं बिल नहीं बांटे गए हैं, उससे बात कर बिल बंटवाए जाएंगे। बिल वितरण व्यवस्था में सुधार कराया जाएगा। सवाल ये है कि समय पर उपभोक्ताओं को बिल नहीं मिलने पर अगर वे भुगतान नहीं कर पाते हैं तो लगने वाला पैनल्टी की भरपाई कौन करेगा। या फिर जब बिजली कनेक्शन काटा जाएगा तो उस वक्त उनकी फरियाद कोई सुनेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो