scriptबोर्ड परीक्षाओं के लिए कंट्रोल रूम गठित | Control room set up for board examinations | Patrika News

बोर्ड परीक्षाओं के लिए कंट्रोल रूम गठित

locationजयपुरPublished: Jun 17, 2020 05:39:07 pm

Submitted by:

Ashish

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( Board of Secondary Education ) की 18 जून से शुरू होने वाली बाकी रही परीक्षाओं को देखते हुए बोर्ड ने कंट्रोल रूम ( Control room ) गठित करने के साथ ही सभी जरूरी व्यस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

control-room-set-up-for-board-examinations

बोर्ड परीक्षाओं के लिए कंट्रोल रूम गठित

जयपुर
Board of Secondary Education : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( Board of Secondary Education ) की 18 जून से शुरू होने वाली बाकी रही परीक्षाओं को देखते हुए बोर्ड ने कंट्रोल रूम ( Control room ) गठित करने के साथ ही सभी जरूरी व्यस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षा में नकल की रोकथाम के लिए विशेष उड़न दस्तों का गठन किया गया है। बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षाओं के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी उपाय किए गए हैं। रीक्षाओं के लिए 521 नये परीक्षा उप केन्द्र बनाये है, इनमें सीनियर सैकण्डरी परीक्षार्थियों के लिए 35 परीक्षा उप केन्द्र भी है। ये उप केन्द्र निजी विद्यालय, राजकीय विद्यालय एवं अन्य वैकल्पिक स्थानों पर होंगे।

इस प्रकार बोर्ड की शेष रहीं परीक्षाये अब 5685 मुख्य परीक्षा केन्द्र और 521 उप केन्द्रों पर आयोजित होंगी। नवीन उप केन्द्रों पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के परीक्षा प्रवेश पत्र पूर्व में ही बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किये जा चुके है, इन प्रवेश पत्रों में नवीन परीक्षा कार्यक्रम भी अंकित किया गया है। परीक्षार्थियों की समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु बोर्ड कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम चैबीसों घण्टे परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। बोर्ड कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 0145-2632866, 2632867, 2632868 एवं फैक्स नम्बर 0145-2632869 परीक्षा से संबंधित अपनी समस्या/शिकायत दर्ज करवा सकते है।


कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायत का इन्द्राज कर उसकी क्रम संख्या शिकायतकर्ता को दी जायेगी ताकि शिकायतकर्ता उस क्रम संख्या से समाधान प्राप्त कर सके। इसी प्रकार सभी शिक्षा उप निदेषक (माध्यमिक) और प्रत्येेक जिले में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) के कार्यालय में भी कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं। इन कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर वही होगा जो जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) के कार्यालय का है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो