scriptआयुर्वेद विभाग के कार्यालयों में स्थापित होंगे कंट्रोल रूम | Control rooms will be set up in the offices of Ayurveda department | Patrika News

आयुर्वेद विभाग के कार्यालयों में स्थापित होंगे कंट्रोल रूम

locationजयपुरPublished: Apr 16, 2021 07:56:19 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

अलर्ट मोड में चिकित्सा विभाग – आयुर्वेद विभाग के कार्यालयों में स्थापित होंगे कंट्रोल रूम- चिकित्साकर्मियों के अवकाश तुरंत प्रभाव से निरस्त

Control rooms will be set up in the offices of Ayurveda department

Control rooms will be set up in the offices of Ayurveda department

Jaipur कोरोना की दूसरी लहर का कहर देखते हुए अब चिकित्सा विभाग भी सख्ती दिखा रहा है। शुक्रवार को राज्य में नए मरीजों की संख्या 7 हजार पार करते ही चिकित्सा, स्वास्थ्य व आयुर्वेद मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कई निर्देश दिए हैं। आदेशों के मुताबिक आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक स्तर के कार्यालयों में कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। वहीं महामारी के चलते सभी चिकित्साकर्मियों के अवकाश तुरंत प्रभाव से निरस्त किए जाते हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव व जागरुकता सबंधी उपाय की जानकारी विभाग के चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्रों से दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आयुर्वेद, होम्यापैथी व यूनानी विभाग की ओर से आमजन की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए काढ़ा वितरित किया जाए। सबंधित औषधियों को खरीदने व उनकी सप्लाई को तुरंत सुनिश्चित करने के भी आधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
संक्रमित इलाकों में लगेंगे विशेष कैम्प
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना का फैलाव अधिक है, वहां आयुर्वेदीय बचाव, रोकथाम व चिकित्सा के लिए विशेष कैम्प आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी विभाग से सबंधित सभी दैनिक रिपोर्ट शाम छह बजे तक राज्य सरकार को भेजना अनिवार्य है। वहीं राजस्थान आयुर्वेद विश्विद्यालय, जोधपुर व राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर को अपने संभाग में चल चिकित्सा शिविर आयोजित करने होंगे। जहां निःशुल्क औषधि वितरित की जाएगी। होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग अपनी दोनों मोबाइल यूनिट के जरिए कैम्प आयोजित करेगा। ये सभी कैम्प बिना किसी अवकाश के आयोजित किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो