scriptPhotos: ‘पद्मावती‘ के बाद आमेर में फिल्म की शूटिंग को लेकर फिर से एक नया विवाद, लोगों का आक्रोश देख रोकी गई शूटिंग | Patrika News
जयपुर

Photos: ‘पद्मावती‘ के बाद आमेर में फिल्म की शूटिंग को लेकर फिर से एक नया विवाद, लोगों का आक्रोश देख रोकी गई शूटिंग

7 Photos
6 years ago
1/7

आमेर में सागर रोड स्थित प्राचीन अम्बिकेश्वर महादेव मंदिर के पास बॉलीवुड फिल्म ‘धडक़’ की शूटिंग के दौरान गुरुवार को एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया। (सभी फोटो - दिनेश डाबी)

2/7

दरअसल, वहां शूटिंग के दौरान मन्दिर का छज्जा टूट गया। सामान लाने-लेजाने के दौरान मंदिर का छज्जा टूटकर गिर गया। इस पर गुस्साए लोग मौके पर पहुंचे तो मामला और बढ़ गया।

3/7

साथ ही वहां शूटिंग के दौरान क्रू मेम्बर्स के लिए बनाए जा रहे खाने को लेकर भी बवाल देखने को मिला। धरोहर बचाओ समिति के संरक्षक भरत शर्मा ने आरोप लगाया कि शूटिंग की अनुमति में दर्ज शर्तों का मौके पर उल्लंघन किया जा रहा था।

4/7

सूत्रों के अनुसार वहां नॉनवेज खाना बनाया जा रहा था जिसके कारण लोगों में गुस्सा फूट पड़ा।

5/7

लोगों में आक्रोश देख शूटिंग रोक दी गई। थानाप्रभारी ने बताया कि शूटिंग मन्दिर के पास चल रही थी। मामले में परिवाद दर्ज कर जांच की जा रही है।

6/7

करण जौहर की फिल्म ‘धडक़’ की शूटिंग के लिए क्रू मेम्बर ठहरे हुए थे।

7/7

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर फिल्म में लीड रोल में हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.