scriptविवाद खत्म, अब राज्य में एक ही शूटिंगबाल संघ | Controversy over, now only one shooting football association in the st | Patrika News
जयपुर

विवाद खत्म, अब राज्य में एक ही शूटिंगबाल संघ

निर्विरोध संपन्न हुए चुनाव शिवराज सिंह शक्तावत अध्यक्ष और दयानंद उपाध्याय महासचिव बने, पंजीकृत 12 सहित 22 जिला संघों ने भाग लिया

जयपुरAug 07, 2020 / 06:52 pm

Satish Sharma

विवाद खत्म, अब राज्य में एक ही शूटिंगबाल संघ

विवाद खत्म, अब राज्य में एक ही शूटिंगबाल संघ,विवाद खत्म, अब राज्य में एक ही शूटिंगबाल संघ,विवाद खत्म, अब राज्य में एक ही शूटिंगबाल संघ

जयपुर। राज्य में कई साल से राजस्थान शूटिंगबॉल संघ में चला आ रहा विवाद समाप्त हो गया है और यहां संपन्न हुए चुनाव में शिवराज सिंह और दयानंद उपाध्याय की अगुआई में पूरा पैनल निर्विरोध निर्वाचित हो गया है। चुनावी साधारण सभा की बैठक में निर्वाचन अधिकारी राजस्थान हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के सी जैन ने निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार अध्यक्ष पद पर शिवराज सिंह शक्तावत, महासचिव पद पर दयानंद उपाध्याय व कोषाध्यक्ष पद पर ब्रजेश कुमार शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर के आरखान टोंक , एनके ढाका नागौर, कुणाल ओझा भीलवाड़ा, केएल भूटानी अलवर संयुक्त सचिव पद पर अल्ताफ हुसैन टोंक, घनश्याम शर्मा अजमेर, मोहम्मद इस्लाम नकवी सीकर व प्रवीण कुमार यादव बीकानेर तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रामाशंकर कुमावत बीकानेर, अशोक गौड़ चुरू, चन्द्र मोहन पारासर धौलपुर, अब्दुल सलाम झालावाड़, सुनील बैंसला दौसा व दुर्गादत्त शर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया। उन्हौने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में बारह पंजीकृत व मान्यता प्राप्त जिला संघों ने भाग लिया।
इस अवसर पर शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से फेडरेशन के कोषाध्यक्ष श्यामवीर सिंह अम्बावता तथा राजस्थान ओलंपिक संघ की ओर से राज्य संघ के महासचिव अरूण सारस्वत , राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से श्यामवीर सिंह खेल अधिकारी मुख्यालय ऑब्जर्वर के रूप में उपस्थित रहे।
नवगठित कार्यकारिणी की साधारण सभा की मीटिंग की गई जिसमें सभी पता पदाधिकारियों ने शपथ ली व 2020-21 की स्टेट चैंपियनशिप अजमेर और जयपुर में प्रस्तावित की गई

Home / Jaipur / विवाद खत्म, अब राज्य में एक ही शूटिंगबाल संघ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो