scriptराजस्थान में नेताओं की बयानबाजी से सोनिया परेशान, अंकुश लगाने के लिए बनाई कमेटी, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी | Coordination committee will stop the controversy statement leaders | Patrika News

राजस्थान में नेताओं की बयानबाजी से सोनिया परेशान, अंकुश लगाने के लिए बनाई कमेटी, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

locationजयपुरPublished: Jan 20, 2020 10:06:38 pm

कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी से बढ़ रही थी पार्टी की मुश्किल, अंकुश लगाएगी समन्वय कमेटी, राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ में सरकार गठन के एक साल और पुडुचेरी में तीन साल बाद समन्वय और घोषणा पत्र लागू करने के लिए कमेटियों का गठन

jaiur

राजस्थान में नेताओं की बयानबाजी से सोनिया परेशान, अंकुश लगाने के लिए बनाई कमेटी, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

शादाब अहमद / नई दिल्ली। राजस्थान ( Rajasthan ), मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और पुडुचरी में सरकार के कामकाज को लेकर कांग्रेस नेताओं के बीच अक्सर हो रही बयानबाजी पर अंकुश लगाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) ने समन्वय और घोषणा पत्र लागू करवाने के लिए कमेटियों का गठन किया है।
यह भी पढ़ें : कोटा में बच्चों की मौत पर चौतरफा घिरी गहलोत सरकार, सोनिया गांधी ने भी जताई नाराजगी

राजस्थान में पिछले दिनों कोटा में बच्चों की मौत का मामला उजागर होने के बाद नेताओं के बयान से कांग्रेस के लिए अजीब सी स्थिति पैदा हो गई थी। ऐसे हालात राजस्थान के साथ मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल चुके हैं। इस पर अंकुश के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को समन्वय कमेटी का गठन करना पड़ा। गौरतलब है कि राजस्थान, एमपी और छग में सरकार को बने हुए एक साल और पुडुचेरी में तीन साल से अधिक समय गुजर चुका है।
यह भी पढ़ें : सीएए पर केन्द्र को ललकारने 28 को जयपुर आएंगे राहुल, निकाली जाएगी बड़ी रैली

राजस्थान
अध्यक्ष : अविनाश पांडे ( Avinash Pandey ), महासचिव एआइसीसी
अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ), मुख्यमंत्री
सचिन पायलट ( Sachin Pilot ), प्रदेश अध्यक्ष
हेमाराम चौधरी
मा. भंवरलाल मेघवाल ( Master Bhanwar Lal Meghwal ), मंत्री
दीपेन्द्र सिंह शेखावत, विधायक
हरीश चौधरी, मंत्री

यह भी पढ़ें : सीएम गहलोत ने केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल को खत लिखा, जिसमें कहा: किसानों की बाधाएं दूर करें केन्द्र

एमपी
अध्यक्ष : दीपक बाबरिया, महासचिव एआइसीसी
कमलनाथ, मुख्यमंत्री
दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री
ज्योतिरादित्य सिंधिया, महासचिव एआइसीसी
अरूण यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
जीतू पटवारी, मंत्री
मीनाक्षी नटराजन

छग

अध्यक्ष : पीएल पूनिया, महासचिव एआइसीसी
भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री
मोहन मारकम, प्रदेश अध्यक्ष
टीएस सिंह, मंत्री
तामरध्वज साहू, मंत्री
शिवकुमार धरिया, मंत्री
सत्यनारायण शर्मा, विधायक
धनेन्द्र साहू, विधायक
अरविन्द नेताम, पूर्व मंत्री

पुडुचरी
अध्यक्ष : मुकुल वासनिक, महासचिव एआइसीसी
ए.नामाससिवायम, प्रदेश अध्यक्ष
वी.नारायण सामी, मुख्यमंत्री
वेथलिंगम, सांसद
एम.कंडासामी, मंत्री
ए.वी.सुब्रमणियम, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
वलसराज, पूर्व मंत्री
संजय दत्त, सचिव एआइसीसी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो