जयपुर

कोपा डेल रे : एटलेटिक बिल्बाओ को हराकर सोसिएदाद चैंपियन

तीसरी बार जीत खिताब… फाइनल में 1-0 से दर्ज की जीत, माइकेल ने किया एकमात्र गोल…बिल्बाओ को 37 साल बाद फिर निराशा

जयपुरApr 05, 2021 / 05:29 pm

Satish Sharma

कोपा डेल रे : एटलेटिक बिल्बाओ को हराकर सोसिएदाद चैंपियन

बाॢसलोना। माइकेल ओयारजाबल के गोल की बदौलत रियल सोसिएदाद ने फाइनल में एटलेटिक बिल्बाओ को 1-0 से हराकर कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। रिपोर्ट के अनुसार, कोपा डेल रे 2019/20 का फाइनल मुकाबला कोरोना वायरस के कारण निलंबित हो गया था। एटलेटिक बिल्बाओ इससे पहले आखिरी बार 2015 में फाइनल में पहुंचा था जहां उसे बार्सिलोना के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। एटलेटिक बिल्बाओ ने 1984 के बाद यह खिताब नहीं जीता है।
इससे पहले, दोनों टीमों के बीच पहले हॉफ तक मुकाबला गोल रहित रहा और एटलेटिक बिल्बाओ और सोसिएदाद गोल नहीं कर सके।
दूसरे हॉफ में किया गोल
दूसरे हॉफ में सोसिएदाद की ओर से माइकेल ने गोल किया और टीम को बढ़त दिलाई। निर्धारित समय तक एटलेटिक बिल्बाओ बराबरी या बढ़त हासिल नहीं कर सका और उसे हार का सामना करना पड़ा। माइकेल के एकमात्र गोल की मदद से सोसिएदाद ने तीसरी बार कोपा डेल रे की ट्रॉफी अपने नाम की।

Home / Jaipur / कोपा डेल रे : एटलेटिक बिल्बाओ को हराकर सोसिएदाद चैंपियन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.