scriptकोर डिजिटल का पब्लिक इश्यू खुला | Core Digital's public issue opens | Patrika News

कोर डिजिटल का पब्लिक इश्यू खुला

locationजयपुरPublished: Jun 05, 2023 12:36:21 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

7 जून को बंद

jaipur

कोर डिजिटल का पब्लिक इश्यू खुला

मुंबई. ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) सिस्टम स्थापित करने और चालू करने जैसी सेवाएं प्रदाता कोर डिजिटल लिमिटेड अपने 18 करोड रुपए के पब्लिक इश्यू को 2 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च किया। कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर अपना पब्लिक इश्यू लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। सार्वजनिक निर्गम की आय का उपयोग रणनीतिक अधिग्रहण या संयुक्त उद्यम में निवेश, कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य सहित कंपनी की विस्तार योजनाओं को वित्तपोषित करने के लिए किया जाएगा। इश्यू 7 जून को बंद होगा। आईपीओ में 180 रुपये प्रति शेयर (170 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम सहित) की कीमत पर 10 रुपये अंकित मूल्य के 10 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल होगा, जो कुल 18 करोड़ रुपये का होगा। आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 800 शेयर है जो प्रति आवेदन 1.44 लाख रुपये में तब्दील होता है। आईपीओ के लिए रिटेल आवंटन 50% है। मार्केट मेकर आरक्षण हिस्सा 52,000 इक्विटी शेयर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो