Coriander production: धनिया का उत्पादन 65 फीसदी तक घटा
कमजोर बिजाई के कारण इस साल धनिये का उत्पादन ( Coriander ) पिछले साल के मुकाबले 65 फीसदी कमजोर बताया जा रहा है। मसाला व्यापारी ( Spice trader ) और श्यामधणी इण्डस्ट्रीज के निदेशक रामअवतार अग्रवाल ने बताया कि इस साल राज्य में 65 फीसदी क्षेत्र में ही धनिये की बिजाई हुई है, जिसके कारण 65 फीसदी माल ही मंडियों में आया है।
जयपुर
Published: April 25, 2022 11:42:31 am
कमजोर बिजाई के कारण इस साल धनिये का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 65 फीसदी कमजोर बताया जा रहा है। मसाला व्यापारी और श्यामधणी इण्डस्ट्रीज के निदेशक रामअवतार अग्रवाल ने बताया कि इस साल राज्य में 65 फीसदी क्षेत्र में ही धनिये की बिजाई हुई है, जिसके कारण 65 फीसदी माल ही मंडियों में आया है। चालू सीजन में बुआई कम रहने और पाइप लाइन खाली होने की खबरों से धनिया में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। हाजिर बाजार में पिछले साल के मुकाबले भाव करीब 50 फीसदी ऊपर हैं। हालांकि कीमत ऊपर होने से एक्सपर्ट डिमांड कमजोर है लेकिन वेडिंग सीजन में घरेलू मांग मजबूत बनी हुई है।
रामअवतार अग्रवाल ने बताया कि बुआई घटने, पाइप लाइन खाली होने से तेजी आई है। हाजिर में पिछले 1 साल में करीब भाव 50 फीसदी बढ़े था। बुआई करीब 65 फीसदी कम रहने का अनुमान है। कैरी-फॉरवर्ड स्टॉक भी करीब 15 फीसदी कम संभव है। राजस्थान में अब तक 34,500 हेक्टेयर में बुआई हुई है। गुजरात में अब तक 1.09 लाख हेक्टेयर में बुआई हो रही है। राजस्थान में 65 फीसदी, गुजरात में 15 बुआई कम है। एमपी में भी धनिया की बुआई घटने की आशंका है। भाव ऊपर होने से अभी एक्सपोर्ट डिमांड कमजोर रही है। वेडिंग सीजन मांग मजबूत होने से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। पिछले साल धनिये का 98 लाख बोरी का उत्पादन हुआ था, जोकि इस साल घटकर 72 लाख बोरी रहने का अनुमान है। 70 से 80 रुपए किलो मिलने वाला धनिया वर्तमान में 140 से 150 रुपए प्रति किलो बोला जा रहा है। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में मजबूती के रुख और उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के कारण मुख्यत: यहां धनिया वायदा कीमतों में तेजी आई।

Coriander production: धनिया का उत्पादन 65 फीसदी तक घटा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
