script

Coronavirus: राजस्थान में लगातार दूसरे दिन 1200 के पार कोरोना मरीज, 11 की मौत

locationजयपुरPublished: Aug 12, 2020 09:48:26 pm

Submitted by:

Anil Chauchan

Corona : जयपुर . राजस्थान में बुधवार को 1213 New Corona Positives सामने आए तथा 11 मरीजों की Corona से मौत दर्ज की गई। लगातार दूसरे दिन राजस्थान में Corona Positiv मरीजों की संख्या बाहर सौ के पार रही।

Corona Update

Corona Update : आज फिर सामने आए 24 नए पॉजिटिव, अब तक संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1555

Corona : जयपुर . राजस्थान में बुधवार को 1213 नए कोरोना पॉजिटिव ( New Corona Positives ) सामने आए तथा 11 मरीजों की कोरोना ( Corona ) से मौत दर्ज की गई। लगातार दूसरे दिन राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positiv ) मरीजों की संख्या बाहर सौ के पार रही। प्रदेश में अब तक आए कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 56 हजार 100 हो गई है। विभिन्न अस्पतालों में उपचार करा रहे एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हजार 630 हो गई है।
बुधवार को कोरोना से सबसे ज्यादा मरीज जोधपुर में सामने आए, उसके बाद धौलपुर, जयपुर व बीकानेर में नए कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा रही। बहुत दिनों बाद ऐसा हुआ है जब नए मरीजों की संख्या में अस्पतालों से छुट्टी लेकर घर जाने वालों की संख्या ज्यादा रही। बुधवार को 1331 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली।
प्रदेश में यहां आए नए कोरोना पॉजिटिव –
कोरोना के जोधपुर में 193, जयपुर में 121, बीकानेर में 115, धौलपुर में 177, अजमेर में 60, अलवर में 79, बांसवाड़ा में 4, बांरा में 7, बाड़मेर में 8, भरतपुर में 38, भीलवाड़ा में 33, बूंदी में 78, चित्तौडगढ़़ में 17, दौसा में 1, डूंगरपुर में 13, श्रीगंगानगर में 5, झालावाड़ में 34, झुंझुनूं में 26, करौली में 10, कोटा में 79, नागौर में 28, प्रतापगढ़ में 6, राजसमंद में 13, सवाई माधोपुर में 10, सीकर में 5, सिरोही में 9, टोंक में 6 व उदयपुर में 38 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं।
कोरोना से यहां हुई मौत –
प्रदेश में जालौर में 3, दौसा में 1, कोटा में 2, पाली में 2, टोंक में 2 प्रतापगढ़ में कोरोना से 1 मौत दर्ज की गई है।

जयपुर का हाल –
लालकोठी 1, सोडाला 5, झोटवाड़ा 8, गोविंदगढ़ 4, मुरलीपुरा 1, अजमेर रोड 9, जवाहर नगर 3, शास्त्री नगर 4, टोंक रोड 3, बनीपार्क 8, विद्याधर नगर 4, माणक चौक 1, बापू नगर 1, वैशाली नगर 6, सिरसी 1, हरमाड़ा 5, हसनपुरा 3, जमवारामगढ़ 2, एसएमएस 1, छोटी चौपड़ 2, ब्रह्मपुरी 2, आदर्श नगर 3, कोटपुतली 1, गांधी नगर 1, सीकर रोड 3, जालुपुरा 1, चांदपोल 1, राजापार्क 1, सी-स्कीम 2, तिलक नगर 1, पता स्पष्ट नहीं 2, गंगापोल 1, मालवीय 8, सांगानेर 8, मानसरोवर 6, जगतपुरा 4, दुर्गापुरा 3, रामगंज में 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो