जयपुर

राजस्थान में आज कोरोना के 354 नए मरीज आए सामने, 8 की हुई मौत, जानिए पूरा अपडेट

Corona : जयपुर . प्रदेश में मंगलवार को Corona के 354 नए Corona Positives सामने आए जबकि 8 लोगों की मौत दर्ज की गई। प्रदेश में Positives मरीजों का आंकड़ा भी 18 हजार को पार कर गया।

जयपुरJun 30, 2020 / 09:21 pm

Anil Chauchan

Covid-19

Corona : जयपुर . प्रदेश में मंगलवार को कोरोना ( Corona ) के 354 नए पॉजिटिव ( Corona Positives ) सामने आए जबकि 8 लोगों की मौत दर्ज की गई। प्रदेश में पॉजिटिव ( Positives ) मरीजों का आंकड़ा भी 18 हजार को पार कर गया। खास बात यह भी है कि एक्टिव मरीजों की संख्या में पिछले दिनों से लगातार इजाफा हो रहा है। दूसरी तरफ 273 मरीजों में कोरोना ठीक होने पर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
कोरोना पॉजिटिव प्रवासियों की संख्या हुई 5 हजार के पार -:
प्रदेश में भरतपुर में मंगलवार को कोराना बम फूटा। भरतपुर में 58 नए मामले आए, इनमें अधिकतर प्रवासी शामिल हैं। जोधपुर में भी लगातार नए मरीज सामने आ रहे हैं तथा मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। एक दिन में 55 मरीज सामने आए। अलवर में भी प्रवासियों का पॉजिटिव आना लगातार जारी है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव प्रवासियों की संख्या भी 5099 हो गई हैँ
पॉजिटिव मरीजों का गणित –
अजमेर में 8, अलवर में 22, बाड़मेर में 11, भरतपुर में 18, भीलवाड़ा में 4, बीकानेर में 7, चूरू में 11, दौसा में 4, धौलपुर में 18, डूंगरपुर में 6, श्रीगंगानगर में 1, जयपुर में 27, जालौर में 8, झुंझुनूं में 1, जोधपुर में 55, करौली में 1, कोटा में 12, नागौर में 9, पाली में 4, राजसमंद में 7, सवाई माधोपुर में 8, सीकर में 44, सीरोही में 14, टोंक में 1, उदयपुर में 6 तथा अन्य राज्य से आकर उपचार करा रहे 6 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।
प्रदेश में यहां हुई कोरोना से मौत –
प्रदेश में कोरोना से जोधपुर में 4, जयपुर में 3 तथा अन्य राज्यों से आकर यहां उपचार करा रहे एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.