scriptCorona : जयपुर में आए 386 नए कोरोना पॉजिटिव, 1 मौत | Corona : 386 New Corona Positive in Jaipur, 1 Dead | Patrika News

Corona : जयपुर में आए 386 नए कोरोना पॉजिटिव, 1 मौत

locationजयपुरPublished: Oct 20, 2020 07:19:02 pm

Submitted by:

Anil Chauchan

Corona : जयपुर . जयपुर में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में खास कमी नहीं देखी जा रही है।

Corona Update

Corona Update : 419 नए प़जिटिवों के साथ शहर में अब 3882 एक्टिव केस, 505 लोगों की अब तक मौत

Corona : जयपुर . जयपुर में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में खास कमी नहीं देखी जा रही है। मंगलवार को जयपुर में 386 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए वहीं एक मौत दर्ज की गई। पिछले दिनों जहां मानसरोवर में ज्यादा मरीज आ रहे थे वहीं मंगलवार को रिहायसी इलाकों में काफी संख्या में नए मरीज सामने आए। वैशाली नगर में सबसे ज्यादा 33 वैशाली नगर में सामने आए।

यहां आए नए पॉजिटिव –
जगतपुरा 9, भांकरोटा 16, दुर्गापुरा 14, सांगानेर 9, गोपालपुरा 23, प्रताप नगर 10, बजाज नगर 4, रेनवाल 3, गुर्जर की थड़ी 6, बगरु 6, बस्सी 3, जोबनेर 5, दूदू 1, त्रिवेणी नगर 4, जेएलएन मार्ग 1, फागी 1, मालवीय नगर 17, मानसरोवर 24, सीतापुरा 1, चाकसू 2, अजमेर रोड 19, सोडाला 29, झोटवाड़ा 8, वैशाली नगर 33, सिविल लाइंस 11, किशनपोल 3, सिरसी 5, रामगंज 4, बनीपार्क 9, टोंक फाटक 19, महेश नगर 8, मुरलीपुरा 6, विद्याधर नगर 11, जयसिंहपुरा खोर 3, आदर्श नगर 5, जमवारामगढ़ 1, सी-स्कीम 4, टोंक रोड 15, रामगढ़ मोड़ 2, ब्रह्मपुरी 3, लालकोठी 2, राजापार्क 2, सिंधी कैंप 1, बापू नगर 2, रामबाग 1, जौहरी बाजार 2, शास्त्री नगर 3, जवाहर नगर 5, गोविंदगढ़ 1, तिलक नगर 1, चांदपोल 2, ज्योति नगर 2, सुभाष चौक 1, कोटपुतली 1, सीकर रोड 1, हरमाड़ा 1 व सेठी कॉलोनी में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। वहीं कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो