जयपुर

राजस्थान में आए 500 नए कोरोना पॉजिटिव, 9 की मौत, जोधपुर में मिले सबसे अधिक संक्रमित

प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को 500 नए पॉजिटिव सामने आए वहीं 9 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई। नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही कोरोना एक्टिव मरीजों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है।

जयपुरJul 09, 2020 / 09:57 pm

Anil Chauchan

Corona Update : आज 2 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, अब तक 172 की पुष्टि

जयपुर . प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को 500 नए पॉजिटिव सामने आए वहीं 9 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई। नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही कोरोना एक्टिव मरीजों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है।
राजस्थान में जोधपुर में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में पिछले दिनों से लगातार इजाफा हो रहा है। यही हाल रहा तो कोरोना के मामलों में जोधपुर पहले नंबर पर आ जाएगा। अभी जयपुर के बाद जोधपुर दूसरे नंबर पर है। जोधपुर के अलावा जयपुर, नागौर, बीकानेर, अलवर व अजमेर में भी नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
पॉजिटिव मरीजों का गणित -:

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर में 112, बाड़मेर में 53, जयपुर में 48, नागौर में 55, अजमेर में 34, अलवर में 21, बांरा में 3, भरतपुर में 29, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 43, चूरू में 13, दौसा में 11, धोलपुर में 6, गंगानगर में 1, जालौर में 1, झुंझुनूं में 8, करौली में 7, कोटा में 2, पाली में 7, प्रतापगढ़ में 1, राजसमंद में 3, सीकर में 16, सिरोही में 7, टोंक में 1, उदयपुर में 15 तथा अन्य जिलों से उपचार करा रहे मरीजों में 2 के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।
यहां हुई कोरोना से मौत -:

प्रदेश में कोरोना से पाली में 3, जोधपुर में 3, जयपुर में 1, नागौर में 1 तथा उदयपुर में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई हैं।
हाल ए राजस्थान

कुल सैंपल – 987272
नेगेटिव – 960369

जांच रिपोर्ट बाकी – 4340
कुल पॉजिटिव – 22563

मरीजों की मौत – 491
पॉजिटिव से नेगेटिव – 17070

अब तक डिस्चार्ज – 16712
एक्टिव मरीज – 5002

Home / Jaipur / राजस्थान में आए 500 नए कोरोना पॉजिटिव, 9 की मौत, जोधपुर में मिले सबसे अधिक संक्रमित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.